10th का रिजल्ट आ चुका था. अपने रिजल्ट को देख कर जहां बहुत से बच्चे खुश थे, तो वहीं बहुत से बच्चे अपने रिजल्ट से उदास थे. और उन सब बच्चों में एक बच्ची थी सृष्टि. जो अपने रिजल्ट से ना तो खुश थी और ना ही उदास. वो confuse थी अपने future को लेकर. उसे समझ नहीं आ रहा था, कि अब दसवीं के बाद आगे वो क्या करे. उसका कोई friend commerce करने वाला था कोई science तो कोई arts. लेकिन सृष्टि को कुछ समझ नहीं आ रहा था. वो आगे कोई ऐसा skill course करना चाहती थी जिससे उसे अच्छी सी जॉब मिल जाए, और उसे किसी पर भी depend ना रहना पड़े.
एक दिन, सृष्टि फोन पर न्यूज देख रही थी, जिसमें semiconductor industry के बारे में बताया जा रहा था, कि कैसे आने वाले टाइम में भारत semiconductor इंडस्ट्री का हब बनने वाला है, Indian government और foreign companies जैसे कि MICRON, PSMC और C.G power समेत कई companies इस industry में बढ़-चढ़ कर invest कर रहीं हैं, भारत में semiconductor के तीन प्लांट्स approve भी हो चुके हैं, जिसमे से दो गुजरात और एक प्लांट असम में लगाया जाएगा. वहीं भारत में साल 2026 तक semiconductor industry market को 6400 करोड़ रूपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है और आने वाले 5 सालों में इस सेक्टर में 8 लाख से भी ज्यादा नई नौकरियां निकलेंगी.
Semiconductor industry की growth देख कर सृष्टि ने इसी फील्ड में अपना करियर बनाने की सोची. पर उसे तो semiconductor के बारे में कुछ भी पता नहीं था, इसलिए जब सृष्टि ने इसके बारे में research की तो उसे पता चला कि semiconductor chip का इस्तेमाल टीवी, मोबाइल, लैपटॉप, वाशिंग मशीन जैसे सभी electronic devices को चलाने में होता है, जिसके बाद सृष्टि ने सोचा कि आजकल इन devices की डिमांड तो लगातार बढ़ रही है, और आने वाले दिनों में भी बढ़ेगी. यानि कि इस industry में career growth के chances भी ज्यादा है. इसके बाद उसने semiconductor factories के बारे में internet पर search किया. उसने Factories में काम करने का तरीका देखा, जो उसे काफी पसंद आया. Semiconductor के बारे में इतना कुछ जानने के बाद उसने अब ये तैय कर लिया था कि वो अपना करियर इसी फील्ड में बनाएगी.
इसके बाद उसने अपने घरवालों को बताया कि वो semiconductor industry मे जाना चाहती है, ये सुनने के बाद उसके घरवालों ने उसे साफ-साफ मना कर दिया और कहा कि अब तुम लड़की होकर factory में काम करोगी. उसके पिता ने कहा कि तुम्हे अगर आगे पढ़ना है, तो fashion designing कर लो. लेकिन सृष्टि नहीं मानी. उसने अपने पिता को बताया कि इसमें कोई भी physical work नहीं है, और ये फील्ड महिलाओं के लिए भी बेस्ट है. आखिरकार बहुत कोशिशों के बाद उसने अपनी family को मना ही लिया.
एक दिन सृष्टि से मिलने उसका स्कूल friend राहुल आया, उसने राहुल से पूछा, तुम आगे क्या करने वाले हो, राहुल ने बोला कि उसने अभी कुछ नहीं सोचा है, जिसके बाद सृष्टि ने राहुल को semiconductor industry के बारे में बताया और कहा कि भारत में ये industry तेजी से grow कर रही है, और हमे इसी फील्ड में जाना चाहिए. जिसके बाद राहुल ने भी इसी में अपना करियर बनाने का सोचा. लेकिन अब सृष्टि को ये समझ नहीं आ रहा था कि वो ऐसा कौन सा कोर्स करे जिससे वो इस इंडस्ट्री में अपना करियर बना सके. बहुत research करने के बाद उसे पता चला कि ऐसे बहुत से डिप्लोमा और ITI Courses हैं, जिन्हे करने के बाद वो इस इंडस्ट्री में जॉब कर सकती है.
उसने diploma in electronics and communication engineering के बारे में पता किया. जहां उसे पता चला कि तीन साल के इस कोर्स में admission लेने के लिए minimum qualification 10th पास होनी चाहिए.
डिप्लोमा के बाद सृष्टि ने ITI course और short term certification course के बारे में पता किया. जहां उसे पता चला कि वो electronics mechanic, technician power electronics system और short term course जैसे कि semiconductor fabrication technology करके भी इस Industry में अपना करियर बना सकती है.
इन सब कोर्सेस और डिप्लोमा के बारे में जानकर सृष्टि थोड़ा confuse जरूर हो गई थी, लेकिन फिर उसने ITI course करने का फैसला किया. और वो अपने एरिया के बेस्ट ITI colleges के बारे में सर्च करने लगी. तो ये थी सृष्टि की कहानी. लेकिन आप भी 10 या 12TH के बाद अपने आगे के करियर को लेकर confuse हैं, तो आप भी अपना करियर semiconductor industry इंडस्ट्री में बना सकते हैं.
इसी के साथ अगर आप इस industries से जुड़ी jobs या कोर्सेस के बारे में पता करना चाहते हैं, या फिर ITI/Diploma से related नौकरी की तलाश में हैं, तो बिना किसी देरी के अभी visit करें ShramIN jobs App. क्योंकि हमारे इस App पर आपको ITI की technical trade से जुड़ी हर प्रकार की jobs मिल जाएंगी.