दोस्तों आज मैं आपको इस ब्लॉग में आईटीआई wireman का पूरा career path मात्र 4 points में बताऊँगी जिसमें पहला पॉइंट है, इस कोर्स में आप क्या skills सीखेंगे, दूसरा, कंपनी को कौन सी skills चाहिए, तीसरा, इस कोर्स के बाद जॉब्स के क्या-क्या ऑ्प्शन हैं, चौथा और आखिरी पॉइंट है Upskilling opportunities यानि कि ITI कोर्स के बाद करियर को बेहतर बनाने के लिए आपको आगे क्या करना चाहियें.
Wireman जिसकी आज के समय में हर किसी को जरूरत होती है, जब घर में कोई शोर्ट सर्कट होता है, या फिर घर की बत्ती गुल हो जाती है, तो हमे सबसे पहले याद आता है wireman, और आज मैं आपको ITI की Wireman ट्रेड से जुड़ी सारी information दूँगी, आइए सबसे पहले जानते है, कि इस कोर्स में आपको कौन सी skills सिखाई जाएंगी-
Skills के बारे में बात करें तो इस कोर्स में आपको wireman से जुड़ी सारी skills सिखाई जाती है, चाहे फिर वो तारों को जोड़ना हो, इलेक्ट्रॉनिक components जैसे कि inverter, ac induction motor समेत सभी electronic devices को Install करना हो या फिर wiring circuits की टेस्टिंग करना हो. दो साल के इस कोर्स में admission के लिए आपकी minimum qualification 8th पास होनी चाहिए. मतलब कि आप सिर्फ 8th class पास करने के बाद वायरमैन ट्रेड में direct admission ले सकते हैं,
कंपनी को क्या चाहिए?
वायरमैन ट्रेड पूरा होने के बाद हर किसी का सपना होता है, कि उसे एक अच्छी कंपनी में जॉब मिल जाए. लेकिन क्या आप जानते है, कि companies की क्या requirements होती है, क्योंकि किसी भी कंपनी में wireman की जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है, कि companies एक कुशल वायरमैन में क्या skills देखती है, skills की बात करें तो आपको बिजली की तारों और उपकरणों की installation और maintenance करना, Outline drawings, hand drawings को पढ़ना, और सभी प्रकार के electrical systems की अच्छे से समझ होनी चाहिए. अगर आप ये सब काम अच्छे से करना जानते है, तो आप किसी भी कंपनी में जॉब के लिए eligible हैं.
Wireman trade के बाद जॉब के क्या अवसर हैं?
अब करते है सबसे जरूरी बात यानि कि wireman trade के बाद जॉब्स के क्या OPTIONS होंगे, इस ट्रेड को करने के बाद आपके पास govt और प्राइवेट दोनो जॉब के ऑप्शन हैं, आप किसी भी ITI या ENGINEERING COLLEGE में WORKSHOP ASSISTANT के तौर पर काम कर सकते हैं, आप Electricity board, hospital, steel plants में नौकरी कर सकते हैं, आप भारतीय रेलवे, BHEL, MILITARY, ISRO और DRDO में भी जॉब कर सकते हैं, आप चाहे तो देश की टॉप प्राइवेट Companies जैसे कि Adani solar, Tata power और Dixon technology में भी जॉब पा सकते हैं, अब बात आती है WIREMAN की सैलरी की, GOVT. SECTOR में वायरमैन के तौर पर आप 25 से 35 हजार रुपए महीने के कमा सकते हैं, और प्राइवेट सेक्टर में आप 15 से 20 हजार रुपए महीने के कमा सकते हैं.
करियर पाथ-
बात करें ITI Wireman के करियर पाथ की तो आप entry level पर as a fresher helper, trainee, workshop assistant की जॉब कर सकते हैं, mid level यानि कि 1 से 2 साल के experience लेने पर आप lineman, technician, supervisor की नौकरी कर सकते हैं, senior level यानि की 2 से 5 साल का experience हो जाने के बाद आप foreman, shift in charge, electrical maintenance-in-charge की पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं,
Upskilling opportunities-
वायरमैन ट्रेड पास करने के बाद आपके पास कई सारे ऑप्शन्स खुल जाते है, आप चाहे तो कोर्स के बाद अप्रेंटिसशिप कर सकते हैं,और अगर आप आगे पढ़ना चाहते हैं, तो आप डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में लेटरल एंट्री admission भी ले सकते हैं, अगर आप ITI INSTRUCTOR बनना चाहते हैं, तो आप ELECTRICIAN trade से CITS कोर्स कर सकते हैं,
तो ये था wireman trade का complete career path मात्र 4 points. उम्मीद हैं, कि इस ट्रेड को लेकर आपकी सारी confusion दूर हो गई होगी. यह कोर्स करने के बाद आपको नौकरी की भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ShramIN Jobs आपके लिए लाया है, ITI और diploma की सभी technical trade से जुड़ी ढेर सारी jobs. तो दिए गए लिंक से अभी ShramIN App डाउनलोड करें और अपनी मनचाही कंपनी में अपनी मनचाही जॉब पाएं.