क्या आप ITI का कोर्स कर रहे हैं, या फिर दसवीं के बाद करने की सोच रहे हैं, तो आज का यह ब्लॉग खास आपके लिए है. क्योंकि इस ब्लॉग में, मैं आपके लिए लाई हूं ITI plumber का पूरा करियर पाथ वो भी सिर्फ चार पॉइंट्स में। तो अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि कोर्स के बाद जॉब कैसे ढूंढनी है, और उसके लिए किन-किन SKILLS की जरूरत होगी, तो don’t worry। क्योंकि आपको इन सभी सवालों के जवाब इस ब्लॉग में मिल जाएंगे। तो जानने के लिए ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें।
ITI Plumber के करियर पाथ के चार पॉइंट्स में सबसे पहला पॉइंट है, कि कोर्स में क्या skills सिखाई जाती हैं, दूसरा कंपनी क्या skills देखती है, तीसरा जॉब्स के क्या ऑप्शन हैं, चौथा और सबसे जरूरी पॉइंट है upskilling opportunities यानि कि आप आगे क्या कर सकते हैं।
तो आइए सबसे पहले जानते हैं, कि ITI Plumber का आखिर क्या काम होता है? Plumber जिसकी डिमांड आज हर जगह है, चाहे फिर वो घर हो, फैक्ट्री हो, सड़के हो, या फिर कोई बड़ी कंपनी ही क्यों ना हो। इनका काम पानी की Pipes और Taps वगैरा को install और उनकी maintenance करने का होता है। दो साल के इस कोर्स में admission के लिए आपकी Minimum qualification 10th पास होनी चाहिए। अब जानते है, कि इस कोर्स में आपको कौन-सी skills सिखाई जाएंगी।
Plumber बनने का करियर पाथ शुरू होता है skills से। इस कोर्स में आपको वो सभी skills सिखाई जाती हैं जो एक कुशल plumber को आनी चाहिए। जैसे कि अलग-अलग तरह की pipes की फिटिंग, घरों में पीने के पानी का connection करना, सीवेज pipes की maintenance करना, पानी की quality की जानकारी और साथ ही कई प्रकार के pump set को install करना भी सिखाया जाता है। आपको ये सारी skills इस कोर्स के दौरान ही सिखाई जाएंगी।
कंपनी क्या skills देखती है-
किसी भी कैंडिडेट को हायर करने से पहले कंपनी कैंडिडेट में कई skills देखती है, चाहे फिर वो technical skills हो या फिर soft skills। technical skills की बात करें तो metal और non-metal pipe का इस्तेमाल और maintenance, pipes और valves की अच्छे से फिटिंग करना, sewage और वेस्टवाटर सिस्टम प्लांट की maintenance करना, गर्म पानी के उपकरणों की फिटिंग और मरम्मत करना, सीवेज वाटर टैंक की installing, फायर हायड्रेंट्स और फायर होज का सही से इस्तेमाल करना अच्छे से आना चाहिए। अगर बात करें soft skills की तो आपकी communication skills, problem solving,और teamwork skills पर भी मजबूत पकड़ होनी चाहिए। अगर आपको ये सारी skills अच्छे से आती हैं, तो आप बड़ी से बड़ी कंपनी में आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं।
जॉब्स के क्या ऑप्शन हैं-
अब करते हैं, सबसे जरूरी बात यानि कि जॉब्स की। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास जॉब्स के ढेर सारे ऑप्शन खुल जाते हैं, आप चाहे तो government या private sector में जॉब कर सकते हैं, साथ ही आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं, बात करें government sector की तो आप indian railway, municipal corporation, block development office और किसी भी government ITI में workshop assistant के तौर पर काम कर सकते हैं, बात करें private sector की तो आप Tata, Reliance, DLF Limited, Godrej properties जैसी टॉप companies में जॉब कर सकते हैं। साथ ही आप Construction, oil and gas और real estate जैसी industries में भी नौकरी कर सकते है, बात करें government sector में सैलरी की तो यहां आपको starting में 25 से 30 हजार महीने के मिल सकते हैं, वहीं private sector में आप महीने के 15 से 20 हजार रूपए बड़े आराम से कमा सकते हैं। ये तो थी अपने देश में जॉब के अप्शन्स की बात। आप foreign countries जैसे कि JAPAN, दुबई, CANADA, AMERICA समेत कई और देशों में भी PLUMBER की नौकरी कर सकते है। इन देशों में अगर सैलरी की बात करें तो यहां आप महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं।
UPSKILLING OPPORTUNITIES-
ये तो हो गई जॉब की बात। तो जो भी Students course के तुरंत बाद जॉब करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं। लेकिन बहुत से students ऐसे भी होते हैं, जो आगे पढ़ना चाहते हैं, तो आप Diploma in plumbing कोर्स में admission ले सकते हैं और जो Students ITI Instructor बनना चाहते हैं, वो plumber से CITS कोर्स कर सकते हैं और instructor बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
तो ये था ITI PLUMBER का पूरा करियर पाथ वो भी सिर्फ चार पॉइंट्स में। उम्मीद है, कि इस कोर्स को लेकर अब आपके सारे doubts दूर हो गए होंगे. क्योंकि इसमें हमने आपको skills से jobs तक सब बड़े विस्तार से बताया है, इन points को follow करके आप इस लाइन में अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ITI और DIPLOMA की किसी भी ट्रेक्निकल ट्रेड से पासआउट हैं, तो ShramIN jobs आपके लिए लाया है ढेर सारी जॉब्स। बिना किसी देरी के अभी नीचे दिए लिंक से ShramIN Jobs download करें और अपनी मनचाही जॉब पाएं। अगर आपको हमारी आज की ये वीडियो पसंद आई हो तो वीडियो को लाइक व चैनल को सब्सक्राइब करना बिल्कुल ना भूलें।