Health Insurance Schemes 5 लाख तक का मुफ्त इलाज! नौकरीपेशा लोगों के लिए | जानिए कैसे?

Health insurance scheme

क्या आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडस्ट्री में job कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो ये ब्लॉग आपके लिए बहुत खास होने वाला है, देखिए पढ़ाई पूरी करने के बाद अगला step होता है, job का। और job के बाद के step है protection, saving और investment के। जिसके बारे में हमे पता तो होता है, पर फिर भी हम इन्हे follow नहीं करते। लेकिन अगर आप अपना और अपनी family का future secure करना चाहते है, तो आपको आज से ही इन तीनों steps को follow करना शुरू कर देना चाहिए. आज के इस ब्लॉग में हम आपको protection यानि कि सुरक्षा के बारे में बताएंगे कि कैसे आप अपनी और अपनी पूरी family को protect करके मेडिकल के लाखों खर्चों से बचा सकते हैं। 

तो देखिए protection में basically तीन चीजें आती है, Health Insurance, life insurance और Accident insurance। इन insurance की मदद से आप अपनी और अपने परिवार की लाइफ secure कर सकते है। लेकिन insurance को लेकर बहुत से लोगों का मानना होता है, कि हमें इसकी क्या जरूरत? हम ऐसे ही ठीक है। लेकिन अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते है, तो ये बहुत गलत सोच है। क्योंकि आज इस ब्लॉग की मदद से हम जानेंगे कि Insurance आखिर क्या होता है और क्यों करवाना चाहिए? 

तो देखिए Insurance एक ऐसी scheme है जिसमें आप बीमा कंपनी को एक तय राशि का भुगतान करते हैं, जिसे प्रीमियम कहते हैं, और बदले में कंपनी आपको कुछ सुरक्षा देती है। इसका मकसद होता है आपकी खराब सेहत मे आपको आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। चलिए सबसे पहले बात करते है, health insurance के बारे में। 

Health Insurance हम सबके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि ये insurance आपकी बीमारी के समय आपकी आर्थिक तौर पर मदद करता है, उदाहरण के तौर पर अगर किसी को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है, और उस बीमारी के इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है, जहां बनता है इलाज का लंबा-चौड़ा बिल। अगर आपने health insurance लिया होगा तो ऐसे में आपका इलाज का खर्च इस Insurance में कवर हो जाता है. लेकिन अगर आपके पास health insurance नहीं है, तो आपको पैसों के लिए अपने रिश्तेदार या दोस्त से पैसे उधार लेने पड़ते है. कई बार बहुत से लोग ज्यादा interest पर भी उधार ले लेते है। जिसे चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है। तो अगर आप भी ऐसी situation से बचना चाहते है, तो आपको health insurance लेना चाहिए। ऐसी बहुत सी Private companies है, जो health insurance की सुविधा देते हैं। साथ ही सरकार भी health insurance को लेकर कई schemes चला रही है। जैसे कि आयुष्मान भारत यानि कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रूपए तक का हेल्थ बीमा दिया जाता है। इसी के साथ इस योजना के अंतर्गत भर्ती होने से 7 दिन पहले तक का checkup, अस्पताल में भर्ती के दौरान इलाज व खान-पान और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बाद तक का चेकअप और मुफ्त में दवाइंया भी दी जाती है। 

अब बात करते है Life insurance की। ये आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। इस योजना का मुख्य काम अचानक किसी की मृत्यु हो जाने पर उस व्यक्ति के परिवार को आर्थिक मदद देना होता है, अगर किसी व्यक्ति ने life insurance लिया है। और उसकी अचानक किसी कारण मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनी उस व्यक्ति के नाम पर एक बड़ी रकम देती है। जो उनके परिवार को मिलती है।  इससे परिवार को आर्थिक मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता और वो अपनी ज़िंदगी के खर्चे जैसे बच्चों की पढ़ाई, घर का कर्ज, और अपनी अन्य जरूरतों का ध्यान रख सकते हैं। आप ये schemes भी सरकारी और प्राइवेट बीमा companies से ले सकते है। बात करें life insurance से जुड़ी schemes की तो इसमें पहले नंबर पर आती है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना। अगर आप life insurance करवाना चाहते है, तो आप ये स्कीम ले सकते है। इस योजना के तहत अचानक मृत्यू हो जाने पर उस व्यक्ति के परिवार वालो को 2 लाख रूपए की राशि दी जाएगी। योजना को लेने के बाद आपको इसे हर साल renew करवाना होगा। 

इसी के साथ तीसरे नंबर पर आता है Accident insurance। अब इसके नाम से तो आप समझ ही गए होंगे कि ये योजना accident के दौरान हुई मृत्यु या चोट को कवर करता है।  जैसे कि आप भी जानते है, कि आज के समय में सड़क हादसे कितने बढ़ चुके है. आज का youth जिस तरह से सड़को पर बाइक और कारें दौड़ाते है और फिर किसी न किसी  accident का शिकार हो जाते है. तो ऐसे में अगर उनके पास accident insurance होगा तो उन्हे इस योजना के तहत एक निश्चित राशि मिल जाती है. आप इस योजना को किसी भी सरकारी और प्राइवेट बीमा companies से ले सकते हैं. बात करें इससे जुड़ी योजना कि तो आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ले सकते है। इस योजना के तहत accident के कारण मृत्यू पर परिवार को 2 लाख की राशि दी जाती है. और यदि दुर्घटना के कारण स्थायी विकलांगता होने पर 2 लाख की राशि भी दी जाती है. इस राशि से आपकी और आपके परिवार की काफी आर्थिक रूप से मदद होती है। 

तो देखिए Protection की एक और scheme है ESI यानि कि Employee state insurance, ये एक सरकारी scheme है. जो खासतौर पर कामकाजी लोगों के लिए होती है। इस schemes के तहत कर्मचारियों को बीमारियों, दुर्घटनाओं, और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए आर्थिक मदद मिलती है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति factory में काम कर रहा है, और अचानक वो किसी भी हादसे का शिकार हो जाए और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़े, तो इस योजना के तहत उसे मेडिकल खर्च तो मिलता ही है, लेकिन साथ ही उसे सैलरी भी मिलती है, अगर आप काम पर नहीं जा पाते तब भी. इसी के साथ अगर उस व्यक्ति की मृत्यू हो जाती है, तो उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है. तो कुल मिलाकर ESI कर्मचारियों के लिए Complete सुरक्षा कवच है. 

तो आज हमने आपको protection से जुड़ी schemes बताई. इन स्कीम्स के इतने सारे फायदे सुनने के बाद तो आप जरूर इन बीमा योजना को लेना चाहेंगे। तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बीमा companies में इन schemes के लिए  apply कर सकते है। अगर आपको इन schemes के बारे में और जानकारी चाहिए तो  आप www.eshram.gov.in पर विजिट कर सकते है. यहां आपको बीमा योजना में अप्लाई करने से लेकर हर तरह की जानकारी मिल जाएगी। 

तो अगर आप जॉब कर रहे है, तो इन schemes की मदद से आप अपनी और अपने परिवार की life protect कर सकते हैं। उम्मीद है, कि बीमा योजना और ESI को लेकर आपको सभी बातें समझ आ गई होंगी। अगर आपको फिर भी कोई doubt है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं. 

ये तो थी schemes की बात. इन schemes को लेने के लिए आपके पास जॉब होनी चाहिए, तो अगर आप ITI और diploma से जुड़ी किसी भी तरह की Technical jobs की तलाश में है, तो अभी विजिट करें श्रमिन jobs App. क्योंकि इस app पर technical trade से related हर प्रकार की jobs available है l तो उन jobs पर apply करने के लिए description box में दिए गए link से अभी download करें श्रमिन jobs app


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *