ITI Mechanic Two & Three Wheeler के बाद Career Options

ITI Mechanic Two & Three Wheeler

क्या आप Mechanic Two and Three Wheeler का कोर्स कर रहे हैं या 10वीं के बाद करने की सोच रहे हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं! आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि कैसे इस कोर्स के बाद आप अपना करियर ऊँचाइयों तक पहुंचा सकते हैं, वो भी सिर्फ चार पॉइंट्स को follow करके। तो कौन से है, ये चार पॉइंट्स जानने के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़े।  

चलिए बात करते हैं चार points की। इसमें सबसे पहला पॉइंट है, कि इस कोर्स में आपको क्या skills सिखाई जाएंगी, दूसरा, कंपनी कौन सी skills देखती है, तीसरा, कोर्स के बाद जॉब के क्या options हैं चौथा और आखिरी पॉइंट है upskilling opportunities यानि कि कोर्स के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं। 

आइए सबसे पहले जानते हैं, कि इस कोर्स को करने के बाद आपका क्या काम होता है?  तो देखिए इस कोर्स को करने के बाद आप automobile industry में as a mechanic काम कर सकते हैं, जहां आपका काम two and three wheelers की servicing और repairing का होता है। दो साल के इस कोर्स में admission लेने के लिए आपकी minimum qualification 10th पास होनी चाहिए। आइए सबसे पहले जानते हैं, कि इस कोर्स में आपको कौन-कौन सी skills सिखाई जाएंगी।

इस कोर्स में आपको two and three wheeler की servicing से लेकर maintenance तक सब सिखाया जाता है, जैसे कि पेट्रोल इंजन के functions की जानकारी, two and three wheelers की repairing, vehicles में धुंआ, ओवरहीटिंग और noise जैसी problem को ठीक करना, fuel, ट्रांसमिशन और ब्रेक सिस्टम में आई खराबी को ठीक करने समेत कई और technical skills सिखाई जाती हैं। 

कंपनी क्या skills देखती है-

अब ये सवाल आता है, कि कैंडिडेट को हायर करने से पहले कंपनी क्या-क्या skills देखती है, तो बता दूं कि कंपनी कैंडिडेट में कई तरह की skills देखती है, चाहे फिर वो technical skills हो या फिर soft skills। बात करें technical skills की तो आपको two and three wheelers की servicing, maintenance और उनको repair करने की अच्छे से समझ होनी चाहिए। औजारों और उपकरणों का सही तरह से इस्तेमाल करना, electrical और electronics system की समस्याओं को ठीक करना समेत कई अन्य technical skills पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसी के साथ बात करें soft skills की तो आपकी communication skills, problem solving और teamwork जैसी skills भी अच्छी होनी चाहिए। अगर आपको इन सभी skills की अच्छे से knowledge है, तो आप बड़ी से बड़ी companies में भी आसानी से जॉब कर सकते है। 

जॉब के क्या options है-

अब करते है मुद्दे की बात। यानि की इस कोर्स के बाद जॉब्स के क्या options होंगे। तो देखिए इस कोर्स को करने के बाद आप जॉब की tension तो बिल्कुल भी ना लेना। क्योंकि इस कोर्स के बाद आपके पास जॉब के ढेर सारे option खुल जाते है, फिर चाहे वो government sector हो या फिर private sector। आप चाहे तो खुद का भी बिजनेस शुरू कर सकते है। बात करें government sector की तो आप Bharat Heavy Electricals limited, Bharat electronics limited, Hindustan Aeronautics limited और साथ ही आप state और central transport corporation में भी नौकरी कर सकते हैं। बात करें private sector की तो आप Automobile industries जैसे कि TVS, Hero, Motocorp, Bajaj, Mahindra जैसी टॉप companies में जॉब कर सकते हैं। बात करें government sector में सैलरी की तो यहां आपको starting में 25 से 30 हजार महीने के मिल सकते है, और private sector में आप 15 से 20 हजार महीने के बड़े आराम से कमा सकते हैं। ये तो थी अपने देश में जॉब Options की बात। आप इस कोर्स को करने के बाद Foreign countries जैसे कि America, Dubai, Japan, Canada जैसे कई देशों में भी नौकरी कर सकते हैं। बात करें विदेशों में सैलरी की तो आप यहां महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं।   

Upskilling opportunities-

ये तो थी जॉब्स की बात। बहुत से students ऐसे होते है, जो कोर्स के बाद आगे और पढ़ना चाहते हैं तो आप इस कोर्स के बाद diploma in automobile industry में लेट्रल entry ले सकते हैं। इसी के साथ अगर आप ITI Instructor बनना चाहते हैं, तो आप mechanic motor vehicle से CITS course कर सकते हैं और अपना instructor बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। 

तो ये था ITI mechanic two and three wheeler का पूरा करियर पाथ वो भी सिर्फ चार Points में। उम्मीद है, कि इस कोर्स को लेकर अब आपके सारे doubts दूर हो गए होंगे. क्योंकि इस ब्लॉग में हमने आपको Skills से Jobs तक सब बड़े विस्तार से बताया है, इन points को follow करके आप इस लाइन में अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ITI और Diploma की किसी भी टेक्निकल ट्रेड से पासआउट हैं, तो श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ढेर सारी जॉब्स। तो बिना किसी देरी के अभी नीचे दिए लिंक से श्रमिन Jobs download करें और अपनी मनचाही जॉब पाएं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *