नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे blog पर! जैसा कि आप जानते हैं, आज के समय में ड्रोन पायलट एक बहुत ही ट्रेंडिंग करियर बन गया है। इनकी डिमांड हर क्षेत्र में बढ़ रही है, चाहे वो निर्माण उद्योग हो, मीडिया, एंटरटेनमेंट, कृषि, या कोई अन्य क्षेत्र। इन सभी क्षेत्रों में ड्रोन का इस्तेमाल तो बढ़ ही रहा है, लेकिन साथ ही सरकार भी ड्रोन के इस्तेमाल की ओर लगातार ध्यान दे रही है. फिर चाहे वो कृषि क्षेत्र हो या फिर इंडस्ट्रियल क्षेत्र, हर क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ऐसी बहुत सी schemes की शुरूआत की है, जिससे कि इन क्षेत्रों में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ सके। तो आज की इस ब्लॉग में हम सरकार द्वारा ड्रोन को लेकर चलाई जा रही कुछ ऐसी ही schemes के बारे में जानेंगे।
आइए अब जानते है, ड्रोन की उन स्कीम्स के बारे में जो सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है स्वामित्व योजना। इस योजना के तहत ग्रामीण भूमि मालिकों को ड्रोन के माध्यम से सटीक सर्वेक्षण करके property card दिया जाता है। अब तक 1.5 लाख गांव इस योजना का लाभ ले चुके हैं। और सरकार इस साल 2024 के end तक सभी 6.62 लाख गांवों को कवर करने की योजना बना रही है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर आती है किसान ड्रोन योजना। इस योजना के तहत किसानो को ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। एससी, एसटी, छोटे और सीमांत क्षेत्रों के किसानों और महिला किसानों को 5 लाख रुपए और इसी के साथ देश के अन्य किसानों को 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। और साथ ही उन्हे ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। और इन्ही ड्रोन की मदद से, किसान अपने खेत में कीटनाशक और पोषक तत्वों का छिड़काव आसानी से कर सकेंगे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है नमो ड्रोन दीदी स्कीम। इस स्कीम को पिछले साल दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था. जिसका मकसद गांव की लगभग 2 करोड़ महिलाओं को financially independent बनाना है. इस स्कीम ने ऐसी बहुत सी महिलाओं के सपने पूरे किए है, जो कभी स्कूल नहीं जा सकीं, और जिन्हे किसी वजह से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. अब ये drone didi अपने घर के कामकाज के साथ-साथ drone pilot बनकर पैसे कमा रही है. और अपने सपने पूरे कर रही है. बता दें कि इस काम के लिए इन्हे 1 एकड़ के 400 रुपए दिए जाते है. इस योजना के तहत आपको 15 दिन की ड्रोन ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग के बाद आपका एक written exam होता है।
चलिए अब आप जानते है, उन क्षेत्रों के बारे में जहां सरकार ड्रोन के इस्तेमान की ओर ध्यान दे रही हैं।
1. digital mapping-
इसमें सबसे पहले नंबर पर आता है, digital mapping। पिछले कुछ सालों में सरकार ने digital mapping के क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ाने पर focus किया है। क्योंकि ड्रोन की मदद से maps आसानी से और एकदम सटीक बनाए जाते है। इससे जमीन और इमारतो की एकदम सही जानकारी मिलती है, जो सरकारी कामकाज में मदद आती है।
2. Land administration-
सरकार ने land administration यानि कि भूमि प्रशासन के क्षेत्र में भी ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ाने पर focus किया है। ड्रोन के इस्तेमाल से जमीन के सर्वेक्षण किए जाते है, जिससे जमीन बंटवारे और मापने में काफी मदद मिलती है। इसी वजह से पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
3. Disaster management-
पिछले कुछ सालों से आपदा प्रबंधन में भी ड्रोन का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है। जब भी आपदा आती है, जैसे बाढ़ या भूंकप तो ड्रोन की मदद से प्रभावित इलाकों की सही जानकारी मिल जाती है। इससे राहत कार्य आसानी से किए जाते हैं।
4. Agriculture-
इन fields के अलावा सरकार ने agriculture फील्ड में भी ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ाने पर फोकस किया है। यानि कि अब खेती-बाड़ी के काम में भी ड्रोन का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। जैसे फसलों की देखभाल, कीटों की निगरानी समेत कई कामों के लिए drone का इस्तेमाल किया जा रहा है।
तो ये वो क्षेत्र हैं, जहां सरकार ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। इससे न केवल काम जल्दी हो रहा है, बल्कि लोगों को drone pilot बनकर रोजगार भी मिल रहा है। तो आज की इस ब्लॉग में हमने आपको ड्रोन की स्कीम्स के बारे में बात की। अगर आप भी इन स्कीम्स का फायदा लेना चाहते हैं, और ड्रोन पायलट बननाचाहते है तो आप www.myscheme.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं. इस पोर्टल पर उन स्कीम को सर्च कर सकते हैं, जिसमें आप अप्लाई करना चाहते हैं।
ये तो हो गई ड्रोन की बात। इसके अलावा अगर आप ITI/DIPLOMA से पासआउट हैं और किसी अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ITI और Diploma की सभी technical trade से जुड़ी ढेर सारी jobs। जिनमें आप भी आसानी से अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए आपको पहले हमारा app download करना होगा और app को download करने के लिए visit करें www.shramin.app पर ।