स्वागत है आपका हमारे blog पर! आज हम बात करने वाले हैं उस सवाल पर, जो हर 10th pass student के दिमाग में होता है –कि 10th के बाद आगे क्या करें ITI या डिप्लोमा?”
अगर आप भी confused हैं कि कौन-सा option आपके लिए सही रहेगा, तो ये blog आपके लिए है।
आज के इस blog में हम बताएंगे कि ITI और Diploma में क्या Difference है, किसका certificate ज्यादा valid है, और कौन सा option आपके career के लिए best हो सकता है।
ITI और DIPLOMA क्या है ?
“ सबसे पहले जानते हैं कि ITI और Diploma course है क्या?”
ITI course, यह एक प्रकार का certificate course है। ITI Short Term Course होता है वहीं अगर हम Diploma की बात करें तो यह polytechnic से किये हुए course, Diploma course होते हैं जोकि medium term courses है।
ITI और Diploma में Difference
“अब बात करते हैं ITI और Diploma के बीच के major difference के बारे में।
आईटीआई कोर्स (ITI Course) एक ऐसा कोर्स है, जो तकनीकी क्षेत्र में काम करने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इस कोर्स में आपको विभिन्न ट्रेड्स, जैसे कि इलेक्ट्रिशन, फिटर, मैकेनिक, और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं। आईटीआई कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी भी इंडस्ट्री में नौकरी पा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको practical काम करने की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल का होता है, और इसे आप 8वीं या10 वीं के बाद कर सकते हैं। आईटीआई कोर्स से आपको तकनीकी क्षेत्र में अच्छे करियर के मौके मिलते हैं।
डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) भी एक ऐसा कोर्स है, जो किसी खास तकनीकी या प्रोफेशनल क्षेत्र में गहरी जानकारी और स्किल्स देता है। डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है और इसे आप 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, फार्मेसी, आदि जैसे क्षेत्रों में होता है। डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप तकनीकी क्षेत्र में और भी बड़े और अच्छे नौकरी के अवसर पा सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स आपको थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी देता है, जिससे आप किसी भी इंडस्ट्री में अपने काम को अच्छे से समझ और कर सकते हैं।
और सबसे बड़ी बात अगर आप 10th के बाद आईटीआई को language exam के साथ करते हो तो यह 12th के बराबर equivalent होता है और वहीं अगर आप 10th के बाद 3 year diploma course करते हैं ,तो वह 12th के बराबर equivalent होता है।
Certificate Value –क्या है worth?
“अगर आप सोच रहे हैं कि ITI का certificate क्या काम आएगा ? तो आपको बता दूं, ITI का certificate industry level पर काफी valuable है। अगर आप किसी technical field में काम करना चाहते हो, तो ITI का certificate आपको अच्छी job opportunity दे सकता है। लेकिन, Diploma का certificate थोड़ा ज़्यादा valuable होता है, खासकर अगर आपके पास higher education का plan हो। ITI और Diploma के certificate की value अलग अलग है,जैसे diploma से आप junior engineer बन सकते है लेकिन ITI के certificate से आप Trainee या Technician बन सकते हैं मगर Junior Engineer नहीं बन सकते|”
Eligibility & Time Duration
“Friends…… Eligibility के मामले में, ITI के लिए आपको 8th या 10th pass होना ज़रूरी है। अगर आपने 8th या 10th pass किया है, तो आप ITI में admission ले सकते हो। इसका course duration 1 से 2 साल तक होता है, जो आपके selected trade पर depend करता है।
Diploma के लिए भी आपको 10th pass होना चाहिए, लेकिन अगर आप 12th के बाद डिप्लोमा करते हैं, तो आपको direct 2nd year में admission मिल सकता है। डिप्लोमा का time duration 2 या 3 साल भी हो सकती है।”
Job Scope & Salary
“अब सबसे interesting part–job role और salary पर बात करते हैं| दोस्तों! ITI के बाद आपको ज्यादातर field job मिलती हैं, जैसे electrician, plumber, mechanic, welder, आदि। ये सभी jobs आपको private industries, factories या government organisations में मिल सकती हैं।
साथ ही अगर आप fresher हो और किसी private sector में job कर रहे हो तो आपको 10,000 से 15,000 रुपये per month मिल सकता है।वही government job के लिए, salary काफी अच्छी होती है, इसमें आपकी salary 20,000 से 40,000 रुपये तक भी हो सकती है।
वहीं अगर आप Diploma करते हैं, तो आपको engineering level की job मिलती हैं, जैसे junior engineer, supervisor आदि। Diploma के बाद salary भी ज्यादा होती है, लगभग 15,000 से 25,000 रुपये per month starting में। अगर आप government department में job करते हैं, तो ये salary 50,000 रुपये per month के पार भी जा सकती है, ये आपकी position पर depend करता है।”
Government Job Opportunities
“साथ ही अगर हम बात करें हैं government job opportunity की।
तो ITI के बाद आपको railway, police department, DRDO, BHEL, POWER Corporation जैसे अन्य government department में नौकरी मिल सकती है| ITI का certificate government job के लिए काफी helpful होता है।
वहीं Diploma STUDENTS के लिए भी government job के बेहतरीन मौके होते हैं। आप junior engineer, assistant engineer, technical support के लिए apply कर सकते हैं। इसके लिए SSC JE, RRB JE, जैसे और state government exam होते हैं।”
“तो दोस्तों, ITI या diploma, दोनों ही अच्छे option हैं, लेकिन यह आपकी जरूरतों और career goal पर depend करता है। अगर आपको जल्दी काम शुरू करना है और industry में skills सीखनी हैं, तो ITI आपके लिए सही रहेगा। अगर आप long term तक correr में आगे बढ़ना चाहते हैं, या फिर engineering के field में जाना चाहते हैं, तो Diploma best रहेगा।”
तो दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि यह blog आपके लिए helpful रहा होगा|
इसके अलावा अगर आप ITI/DIPLOMA से पासआउट हैं और किसी अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ITI और Diploma की सभी technical trade से जुड़ी ढेर सारी jobs। जिनमें आप भी आसानी से अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए आपको पहले हमारा app download करना होगा और app को download करने के लिए visit करें www.shramin.app पर ।