अगर मैं आपको कहूं कि आपको अपना एक दिन मशीनों का इस्तेमाल किए बिना रहना है? तो क्या आप कर पाएंगे, बिल्कुल नहीं? क्योंकि हम अपने छोटे से लेकर बड़े हर काम के लिए मशीनों पर ही depend है. तो क्या आपने कभी सोचा है, जिन मशीनों पर हम इतना depend हो चुके है, उनकी designing का काम कैसे होता है,और क्या आप भी मशीनों में दिलचस्पी रखते है और इसी में अपना करियर बनाना चाहते है? तो टेंशन ना ले। क्योंकि आज का ये ब्लॉग specially इसी फील्ड से जुड़ी करियर पर है यानि कि ITI draughtsman mechanical पर। इस कोर्स को करने के बाद आप मशीनों की drawing से लेकर designing तक सब सीख जाएंगे। तो आज हम जानेंगे ITI draughtsman mechanical का पूरा करियर पाथ वो भी सिर्फ चार points में। जिसमें सबसे पहला point है कि कोर्स में आपको क्या सिखाया जाएगा, दूसरा, कंपनी क्या skills देखती है? तीसरा, jobs के क्या options है चौथा और सबसे आखिरी point है upskilling opportunities यानि कि आप अपनी skills को और कैसे upgrade कर सकते है।
करियर पाथ के बारे में बात करने से पहले आइए जानते है इस कोर्स से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी। जैसे कि कोर्स की duration और eligibility। बात करें कोर्स की duration की तो ये कोर्स दो साल का होता है। जिसमें admission के लिए आपकी minimum qualification 10th पास होनी चाहिए। इस कोर्स को आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी ITI से कर सकते हैं। चलिए अब बात करते है, इस कोर्स में आपको क्या Skills सिखाई जाएंगी।
तो देखिए ITI Draughtsman Mechanical का करियर पाथ शुरू होता है skills से। जिसमें आपको theory के साथ-साथ technical skills भी सिखाई जाएगी। जिसमें आपको अलग-अलग तरह के drawing instruments और उपकरणों का उपयोग करना सिखाया जाता है। आप scales, dimensions और sectional views बनाना सीखेंगे, साथ ही screw threads, bolts, foundational bolts और locking devices की drawing करना भी सीखेंगे। इसके अलावा आपको gears, cams, valves, pipe joints, engine parts, sheet metal works और automobile trades की ड्राइंग भी सिखाई जाएगी। इसी के साथ आपको micrometers, vernier calipers जैसे गेज़ का इस्तेमाल करना भी सिखाया जाता है, और साथ ही साथ आपको MS Office और AutoCAD-2D में ड्रॉइंग की भी जानकारी दी जाती है।
कंपनी कौन-कौन सी स्किल्स चाहती है?
दूसरा point है कि कंपनी एक candidate में क्या skills देखती है। तो देखिए company एक candidate में technical और soft skills दोनो देखती है। technical की बात करें तो आपको isometric drawings को orthographic drawing और detail drawings को assembly drawings में convert करना आना चाहिए। इसके अलावा आपको British standards institutions के मानक के अनुसार drawing की knowledge होनी चाहिए। और आपको MS office, 2D & 3D की भी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही आपको 3D modelling और SolidWorks की जानकारी होनी भी जरूरी है। ये तो Technical skills थी. लेकिन इसी के साथ कंपनी आप में soft skills जैसे कि communication skills, problem solving और teamwork जैसी skills भी देखती है। अगर आपकी इन सभी skills पर मजबूत पकड़ है, तो आप बड़ी से बड़ी कंपनी में भी आसानी से job कर सकते हैं।
Jobs के क्या options है-
अब करते है jobs की बात। यानि कि इस कोर्स के बाद jobs के क्या-क्या options होंगे। तो देखिए इस कोर्स को करने के बाद आपके पास jobs ही jobs होंगी। आप चाहे तो सरकारी नौकरी कर सकते हैं या फिर प्राइवेट नौकरी। और साथ ही आप खुद का business भी शुरू कर सकते हैं। बात करें सरकारी नौकरी की तो आप central government में नौकरी कर सकते हैं। जैसे कि atomic power projects, indian railway, defence और heavy vehicle factory समेत किसी भी सरकारी ITI में Workshop assistant के तौर पर काम कर सकते हैं। private companies की बात करें तो आप हमारे देश की top companies जैसे कि टाटा मोटर्स, mahindra and mahindra, ashok leyland और मारूति suzuki जैसे companies में नौकरी कर सकते हैं। सैलरी की बात करें तो government sector में आप महीने के पच्चीस से तीस हजार रूपए कमा सकते है, और वहीं प्राइवेट सेक्टर में आप महीने के पंद्रह से बीस हजार तक कमा सकते हैं. अगर आप entry level पर किसी भी company में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो आप draughtsman CAD के तौर पर काम कर सकते हैं। एक से दो साल का Experience होने पर आप बतौर CAD designer और programmer के तौर पर काम कर सकते हैं। इसी के साथ दो साल से ज्यादा का experience होने पर आप head draughtsman, design supervisor के तौर पर काम कर सकते हैं। ये तो थे अपने देश में jobs के option. अगर आप इस कोर्स के बाद विदेश में नौकरी करना चाहते है, तो आप america, japan, dubai, china में नौकरी कर सकते हैं। और महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं।
Upskilling opportunities-
ये तो हो गई job option की बात। लेकिन अगर आप इस trade के बाद आगे और पढ़ना चाहते हैं, तो आप diploma in mechanical engineering में लेट्रल entry ले सकते हैं, इसी के साथ अगर आप ITI instructor बनना चाहते हैं, तो आप draughtsman mechanical trade से सी आई टी ऐस course कर सकते हैं, और अपना instructor बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
तो देखा कैसै मैने चार points में draughtsman mechanical की skills से लेकर job तक सब आपको बताया। तो जो भी students ये course कर रहे हैं, या फिर करने के सोच रहे है, तो यकीन मानिए ये आपके लिए एक best career option हो सकता है। उम्मीद है ,कि video में बताए गए चारो points आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे। इन points को follow करे और इसमें अपना शानदार career बनाएं।
इसके अलावा अगर आप ITI और DIPLOMA के किसी भी कोर्स से पासआउट है, और एक अच्छी नौकरी की तलाश में है, तो अभी DOWNLOAD करें श्रमिन जॉब्स ऐप। क्योंकि हमारे ऐप पर सभी Technical Trade से रिलेटेड जॉब्स मिल जाएंगी। जिनमें आप भी अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने के लिए आपको पहले हमारा ऐप DOWNLOAD करना होगा.app को download करने के लिए visit करें www.shramin.app पर ।