Women’s Special : लड़कियाँ नहीं कमज़ोर!


क्या आप जानते हैं, 2011 की जनगणना के अनुसार हमारे देश भारत का लिंगानुपात 919 है । यानि 1000 पुरुषों पर 919 महिलायें। 

अगर हम बात करे शिक्षा की तो भारत  में महिलाओं की साक्षरता दर 70.4% है, वही पुरुषों की साक्षरता दर 84.7% है, और सबसे बड़ी बात भारत में लगभग 69.2 करोड़ महिलाओं की कुल आबादी है जिसमे से सिर्फ़ 37% महिलायें active तौर पर रोजगार में है यानि जॉब कर कर रही हैं। 

दोस्तों, क्या आपने कभी जनना चाहा कि आखिर ऐसा क्यू हैं? दोस्तों ज़रा सोचिए अगर महिलाएँ न हों तो हमारी दुनिया कैसी होगी? क्यूंकि माँ की ममता, बहन का प्यार, बेटी की मुस्कान और पत्नी का साथ – इन सबके बिना जीवन अधूरा सा लगता है, है ना? लेकिन अफसोस की बात है कि समाज में आज भी महिलाओं को बराबरी का हक़ पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

Hello friends मैं लाई हूँ आज आप सभी के  लिए women’s day special blog. ये blog उन महिलाओं के लिए तो खास है ही जो खुद के पंखों से आसमान को छूना चाहती है साथ ही ये विडिओ उन लोगों के लिए भी खास होने वाली है जो खुले आसमान मे महिलाओं को आज़ादी के पंख देकर उड़ता हुआ देखना चाहते हैं । 

तो आज की इस blog मे हम बात करेंगे महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में और उन समस्याओं से महिलाओं को बचाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे मे। साथ ही हम बात करेंगे उन महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जो महिलाओं को आगे बड़ाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। 

महिलाओं के सामने आने वाली बड़ी चुनौतियाँ

तो दोस्तों आइए अब सबसे पहले बात करते है महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में। महिलाओं को समाज में कई तरह की problems का सामना करना पड़ता है, जैसे education और job opportunities में inequality, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, sexual harassment, workplace discrimination, और safety issues। उन्हें कई बार अपने dreams और career goals, परिवार व expectations के कारण छोड़ने पड़ते हैं। Rural areas में child marriage, health services की कमी और basic facilities की दिक्कतें आम हैं, जबकि शहरों में salary gap, promotion में भेदभाव और workplace मे safety की कमी एक बड़ा challenge हैं। इतना ही नहीं, Marriage और Family Responsibilities के चलते कई महिलाओं को अपने Career से Compromise करना पड़ता है। 

तो दोस्तों क्या आपको लगता है कि ये Problems कभी खत्म होंगी? बिल्कुल! अगर सही Efforts किए जाएँ तो महिलाओं के लिए एक नया और सुनहरा Future संभव है।

इन समस्याओं का समाधान क्या है?

तो चलिए जानते है इन समस्याओं के समाधान के बारे में कि आखिर कैसे हम महिलाओं के सामने आने वाली इन problems को दूर कर सकते है। अगर हम एक Equal Society चाहते हैं, तो हमें Women को Empower करना होगा। Women’s Education को Priority देनी होगी, और सबसे ज़रूरी – हमें अपनी सोच में भी बदलाव करना होगा। हर Woman को अपने अधिकार के लिए जागरूक करना होना होगा और आत्म निर्भर बनने के लिए खुद से कदम उठाने होंगे। Women’s Safety और Respect Ensure करने के लिए समाज को एक होकर काम करना होगा।

साथ ही Family और Society को भी Women को आगे बढ़ाने के लिए Support करना होगा। Women के लिए Free Skill Development Programs, Work-from-Home Opportunities और Safe Workplace की Facility देकर हम उनके लिए एक अच्छा  Environment बना सकते हैं।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएँ
वहीं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने कई योजनाएँ शुरू की हैं तो चलिए जानते है इन schemes के बारे में जिनका लाभ उठाकर महिलाएँ खुद को सशक्त बना सकती हैं और समाज में अपनी पहचान स्थापित कर सकती हैं।
  1. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना – Women’s Education को Promote करने के लिए।
  2. महिला हेल्पलाइन (1091) – Women’s Safety Ensure करने के लिए।
  3. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना – Pregnant Women को Financial Support देने के लिए।
  4. स्टैंड अप इंडिया योजना – Women Entrepreneurs को Business Start करने के लिए Loan Support।
  5. उज्ज्वला योजना – Women को Smoke-Free Kitchen देने के लिए।
  6.  सुकन्या समृद्धि योजना – Daughters के Future के लिए Best Saving & Investment Option।
  7. महिला उद्यमिता योजना – Business करने की इच्छुक Women के लिए Special Scheme
  8. Drone Didi Yojana – ग्रामीण महिलाओं को Drone Technology की Training देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना

ये Schemes सिर्फ़ Papers पर नहीं, बल्कि Millions of Women की Life बदल रही हैं। 

महिलाओं को भी अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी!
  • महिलाओं को समान अधिकार और अवसर मिलना बेहद ज़रूरी है, लेकिन इसके साथ ही महिलाओं को यह भी समझना होगा कि इन अधिकारों और अवसरों का दुरुपयोग न करें।
  • गलत आरोप लगाकर किसी निर्दोष पुरुष या व्यक्ति को फँसाना गलत है।
  • लैंगिक समानता का मतलब यह नहीं कि महिलाओं को विशेष अधिकार मिलें, बल्कि समान अवसर और ज़िम्मेदारियाँ दोनों मिलें।
  • न्याय की माँग सही तरीके से होनी चाहिए, ताकि असली पीड़ितों को न्याय मिल सके।

इसलिए हमें महिलाओं के सशक्तिकरण और अधिकारों के साथ-साथ उनके दायित्वों पर भी ध्यान देना चाहिए।

तो दोस्तों अगर आप भी कुछ Big Achieve करना चाहती हैं, तो Self-Belief रखें। अपने Dreams को Reality बनाने के लिए Small Steps लें और अपने Goal को पाने के लिए Hard Work करें।

तो दोस्तों, अब Time आ गया है कि हम Women को सिर्फ़ Respect ही नहीं, बल्कि उनके सपनों  को पूरा करने के लिए मौकान भी दें। अगर आपके घर, परिवार या Society में कोई Woman कुछ करना चाहती है, तो उसे Support करें। क्योंकि जब एक Woman आगे बढ़ती है, तो पूरा Society Grow करता है।इसलिए हमें मिलकर ये Ensure करना होगा कि हर लड़की, हर औरत अपने अधिकार से जागरूक हो और Self-Reliant बने।

अगर आपको यह blog पसंद आया, तो इसे Like करें, Share करें और Comment में बताइए कि आपके हिसाब से Women Empowerment के लिए और क्या किया जा सकता है? और हाँ, आप हमारे youtube Channle पर detail vedio भी देख सकते है साथ ही channel को Subscribe करना न भूलें, ताकि ऐसी ही Important Information आप तक पहुँचती रहे।

Happy Women’s Day! 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *