1, 2, 3, 4, जी हां सिर्फ चार पॉइंट्स में बताउंगी ITI WELDER का पूरा करियर पाथ। तो जो भी STUDENTS 10TH पासआउट हैं या फिर ITI WELDER के कोर्स में ADMISSION लेने की सोच रहे हैं, तो उनके लिए ये वीडियो काफी HELPFUL होने वाली हैं। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है, कि हम कोर्स में ADMISSION तो ले लेते हैं, BUT आगे क्या करना है, कौन सी जॉब मिलेगी, किस कंपनी में मिलेगी और कौन सी SKILLS की जरूरत पड़ेगी, इन सबके बारे में हमारी KNOWLEDGE जीरो होती है। तो अगर आप भी इसी टेंशन में हैं, तो DON’T WORRY. क्योंकि ब्लॉग में बताए गए ये चार पॉइंट्स वेल्डिंग में आपका शानदार करियर बनाने में मदद करेंगे।
इसमें सबसे पहला पॉइंट है, वेल्डर कोर्स में आपको कौन सी SKILLS सिखाई जाती है। दूसरा, कंपनी एक वेल्डर में क्या SKILLS देखती है। तीसरा, कोर्स के बाद जॉब के क्या ऑप्शन होते हैं। चौथा और आखिरी पॉइंट है UPSKILLING OPPORTUNITIES यानि कोर्स के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं।
वेल्डर्स को आपने देखा ही होगा, कैसे सर पर वेल्डिंग कैप और हाथों में गल्वस पहनकर चिंगारी के इस्तेमाल से टूटी हुई किसी भी धातु को मिनटों में जोड़ देते हैं, चाहे आसमान छूती इमारत हो या फिर कोई भी vehicle, हर चीज में welder का हाथ होता है। सबसे अच्छी बात है कि 8वी पासआउट STUDENTS भी ये कोर्स कर सकते हैं।
कोर्स में आपको कौन सी SKILLS सिखाई जाएंगी
दोस्तों एक वेल्डर बनने का करियर पाथ शुरू होता है, SKILLS से। वेल्डर बनने के लिए आपको पहले वेल्डर की skills सीखनी होगी। जो आपको WELDING कोर्स में सिखाई जाएंगी। इसमें आपको INDUSTRIAL COMPONENTS को HANDLE करना, AC और DC MACHINES को operate करना, अलग-अलग प्रकार की welding जैसे कि Gas welding, Arc welding, Mig welding, Tig welding और Pipe welding सिखाई जाती हैं।
कंपनी एक वेल्डर में क्या skills देखती है-
ये question तो welding का कोर्स कर रहे हर STUDENT के दिमाग में आता होगा। अगर बात करें companies की तो companies ऐसे welder की तलाश में होती है, जिन्हें सभी प्रकार की welding जैसे कि Gas welding, Arc welding और Pipe welding कि technical knowledge हो और करनी भी आती हो. लेकिन इसी के साथ कंपनी एक कुशल वेल्डर में soft skills जैसे कि communication skills, problem solving, team work भी देखती है, अगर आप मेंं ये सारी skills है, तो आप किसी भी कंपनी में आसानी से जॉब कर सकते हैं।
जॉब्स के क्या options हैं-
अब करते है सबसे जरूरी jobs options की बात। तो देखिए welder कोर्स करने के बाद आपको जॉब की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि इस कोर्स के बाद आपके पास जॉब्स के ढेर सारे ऑप्शन खुल जाते है। आप चाहें तो government या फिर प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं, और तो और इस कोर्स के बाद आपके पास खुद का बिजनेस शुरू करने का भी ऑप्शन है। government sector की बात करें तो आप Railway, Bhel, Heavy vehicle factory (Defence) में काम कर सकते हैं, जहां आपकी starting salary 25 से 30 हजार तक हो सकती है। वहीं इसके बाद आती है हमारे देश की टॉप प्राइवेट companies जैसे कि Tata, Honda, Royal Enfield और मारूती। आप इन companies में भी वेल्डर की जॉब कर सकते हैं। जहां आपकी सैलरी 15 से 20 हजार हो सकती है। साथ ही आप CONSTRUCTION INDUSTRY, OIL AND GAS INDUSTRY, MANUFACTURING INDUSTRY में भी वेल्डर की नौकरी कर सकते हैं। इसी के साथ आप खुद का welding का BUSINESS भी खोल सकते हैं, और महीने के हजारों पैसे कमा सकते हैं। ये तो थे हमारे देश में जॉब्स के ऑप्शन्स। आप ITI WELDER का कोर्स करने के बाद FOREIGN COUNTRIES जैसे कि Canada, America, Australia, Dubai,समेत कई देशों में भी जॉब कर सकते हैं। क्योंकि FOREIGN COUNTRIES में WELDERS ऐसा ट्रेडिंग प्रोफेशन है जिसकी डिमांड अक्सर रहती है, वहां वेल्डर की नौकरी करके आप महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं। तो ये थे WELDERS के बाद के जॉब ऑप्शन्स। इतने सारे ऑप्शन के बाद तो आपको भी यकीन हो गया होगा कि इस कोर्स को करने के बाद आपका FUTURE तो SECURE है।
Upskilling opportunities-
Skills की बात हो गई, जॉब्स की बात हो गई, अब बात करते हैं welder के बाद आगे क्या कर सकते हैं। देखिए वेल्डर कोर्स के बाद आप direct job कर सकते है, लेकिन अगर आप कोर्स के बाद आगे और पढ़ना चाहते हैं, तो आप advance diploma in welding technology में lateral entry ले सकते हैं, अगर आप ITI INSTRUCTOR बनना चाहते हैं, तो आप Welding trade से CITS कोर्स कर सकते हैं।
CTA-
तो ये था WELDER का Complete career path वो भी सिर्फ चार पॉइंट्स में। उम्मीद है, कि आपको सारे पॉइंट्स अच्छे से समझ आ गए होंगे. इन पॉइंट्स को फोलो करके आप welding में अपना सफल करियर बना सकते हैं। ITI WELDER का कोर्स करने के बाद आप जॉब की टेंशन तो लेना ही मत। क्योंकि ShramIN Jobs पर आपको ITI/diploma की सभी technical trade से जुड़ी हर प्रकार की जॉब मिल जाएगी। तो description में दिए गए लिंक से अभी download करें ShramIN Jobs app और देश की टॉप companies में जॉब करने का सपना पूरा करें।