Apprenticeship क्या है? ITI Apprenticeship कैसे करें?


दोस्तों, क्या आप सोच रहे हैं कि पढ़ाई के साथ काम सीखकर अपना career कैसे चमकाया जाए ? तो इस blog हम बात करेंगे एक ऐसे Training course के बारे में जो आपके career को एक नया direction दे सकता है – और वह है Apprenticeship Training!

हम बात करेंगे Apprenticeship क्या होती है, इसे कौन कर सकता है, इसके क्या फायदे हैं, और Government apprenticeship और Private apprenticeship में क्या difference होता है। तो चलिए, बिना किसी देरी के, इस मज़ेदार blog को ध्यान से पड़ते हैं! 

Apprenticeship training क्या है?

“सबसे पहले बात करते हैं कि Apprenticeship होती क्या है?….. तो दोस्तों Apprenticeship एक training course है जिसमें आप किसी कंपनी में काम करते हुए नई skills सीखते हैं। यह एक ऐसा कोर्स है, जिसमें पढ़ाई और practical experience का बेहतरीन combination बनकर तैयार होता है|”

इसमें आपको practical experience मिलता है, जो किसी classroom से कहीं ज्यादा काम आता है। साथ ही Experts से guidance मिलती है, जो आपको काम में expert बनाती है, और सबसे बड़ी बात, आपको इंडस्ट्री की डिमांड के हिसाब से स्किल्स develop करने का मौका मिलता है।

Apprenticeship eligibility and age limit   

आपके मन मे ये सवाल भी होगा कि, Apprenticeship कौन कर सकता है?’  ………..तो आइए अब हम बात करते हैं अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग eligibility और age limit  के बारे में।”

अगर आप  8th, 10th, या 12th  pass out student हैं तो आप Non technical apprenticeship कर सकते है , साथ ही ITI, Diploma पास  students अपनी Technical Trade या branch में apprenticeship कर सकते हैं।

बात करें age limit की तो minimum age 15 years से कम नहीं होनी चाहिए और Maximum age 24 years से अधिक नहीं होनी चाहिए। Age verification के लिए आपके पास matriculation certificate या birth certificate का होना ज़रूरी है। 

Reserve categories के candidate’s के लिए maximum 5 years तक का relaxation भी दिया जाता है। तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। साथ ही अगर आप अच्छे career की starting करना चाहते हैं, तो apprenticeship आपके लिए best option हो सकता है।

Benefits of Apprenticeship Training

“दोस्तों अब हम जानते हैं इस training के 5 बड़े benefits के बारे में|”

1.Training के बाद job मिलने के chance बढ़ जाते है।

2.यहां training के दौरान आपको 8 से 10 हजार रुपए तक का stipend भी मिलता है।

3.Industry में काम करने के लिए ज़रूरी skills सीखने का मौका मिलता है।

4.Classroom से हटकर, real work environment का experience भी आपको मिलता है।।

5. इंडस्ट्री के experts से मिलने और connect होने का chance भी आपको मिलता है ।

तो friends ये थे Apprenticeship training के 5 बड़े benefits.

Difference between government and private Apprenticeships

” इसी के साथ blog में आगे बढ़ते हैं, सबसे interesting topic! Government और Private Apprenticeship में क्या difference है? 

तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि आप Apprenticeship Government और private sector में दोनों में से किसी से भी कर सकते है और दोनों के ही certificates की value same रहती है।

Government Apprenticeship:

Government apprenticeship के फ़ायदों की बात करें, तो रेलवे में Apprenticeship करने से आपको कई benefits मिलते हैं।

रेलवे में अगर आपने अप्रेंटिसशिप की है तो, रेलवे में government vacancy आने पर आपको का reservation मिलता है।इतना ही नहीं रेलवे Group D की vacancy में आपको physical exam भी नहीं देना होगा।

साथ ही other government job vacancy में आपको preference भी मिल सकती है।

Private Apprenticeship:

Private apprenticeship की बात करें तो, इसमें आपको industry-specific skills ज्यादा सीखने को मिलती हैं। यहां आपको वो सारी technical skills मिलती हैं जो आजकल companies को चाहिए।

यहां भी job opportunities बहुत होती हैं, और अगर आप अच्छा काम करते हो तो बहुत जल्दी private companies आपको permanent employee बना सकती हैं।

इसमें आपको accommodation, food, transport allowance भी मिल सकते है ।

तो Government Apprenticeship और Private Apprenticeship दोनों के अपने benefits हैं। इसे आप अपने interest के according choose कर सकते हों।

How to apply 

अब हम बात करने जा रहें है की Apprenticeship के लिए आप apply कैसे करें? तो apprenticeship के लिए apply करना बहुत ही आसान है।

इसके लिए आपको apprenticeship portal पर जा कर आप अपनी ID register करनी होती है। जिसकी मदद से आप किसी भी apprenticeship में apply कर सकते हैं। 

साथ ही आप www.ShramIN.app पर जा कर available company’s मे job के लिए apply कर सकते हैं और Government apprenticeship के notification भी चेक कर सकते हैं।

तो दोस्तों, Apprenticeship Training आपके करियर को नई उचाई दिलाने का शानदार तरीका है। अगर आप सीखने और अनुभव लेने के लिए तैयार हैं, तो ये मौका मत गंवाइए। आप यहां सीखेंगे, कमाएंगे, और अपने सपनों की ओर तेजी से बढ़ेंगे।

तो देर मत कीजिए, अभी प्लान कीजिए अपना अगला कदम।

इसके अलावा अगर आप ITI और DIPLOMA के किसी भी कोर्स से पासआउट है, और एक अच्छी नौकरी की तलाश में है, तो अभी DOWNLOAD करें description में दिए गए लिंक से श्रमिन जॉब्स ऐप। क्योंकि हमारे ऐप पर सभी टेक्निकल ट्रेड से रिलेटेड जॉब्स मिल जाएंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *