ITI COPA इंटरव्यू कैसे निकालें?How to crack ITI COPA Interview?

ITI Copa interview

आईटीआई कोपा से पासआउट Students के लिए आज का ब्लॉग बेहद खास होने वाला है, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कोपा का इंटरव्यू कैसे क्रैक किया जाए। जो आईटीआई कोपा से पासआउट स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। बहुत से स्टूडेंट अपने ट्रेड में तो अच्छे नंबर ले आते हैं, लेकिन इंटरव्यू में अटक जाते हैं, जिसकी वजह से उनकी जॉब नहीं लग पाती। अगर आप भी आईटीआई कोपा से पासआउट हैं, और इंटरव्यू की तैयारी को लेकर कंफ्यूज हैं, तो चिंता न करें। क्योंकि इस ब्लॉग में हम आपको इंटरव्यू से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। तो ब्लॉग को पूरा एंड तक पढ़े।

इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें?

  • स्व-परिचय (Self Introduction): इंटरव्यू में जाने से पहले अपना स्व-परिचय जरूर तैयार कर लें। क्योंकि सबसे पहले इंटरव्यूअर आपसे खुद के बारे में बताने के लिए कहता है। इसमें आप अपनी पढ़ाई, स्किल्स, आदतें, अनुभव और उपलब्धियों के बारे में बताएं, वो भी पूरे आत्मविश्वास के साथ।
  • कंपनी के बारे में जानकारी: जिस भी कंपनी में आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उस कंपनी के बारे में अच्छे से जान लें। जैसे कि कंपनी किस फील्ड में काम करती है, कब से काम कर रही है, ये सारी जानकारी आपके पास होनी चाहिए।
  • संचार कौशल (Communication Skills): किसी भी इंटरव्यू के लिए आपके संचार कौशल बहुत मायने रखते हैं। इसलिए इंटरव्यूअर से अच्छे से बात करें। इंटरव्यूर के सवाल का जवाब देते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपका जवाब क्लियर और कट टू पॉइंट हो। 
  • आत्मविश्वास (Confidence): इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखें और हर सवाल का जवाब आत्मविश्वास के साथ दें। अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं पता है, तो घबराएं नहीं और आत्मविश्वास से जवाब दें। क्योंकि इंटरव्यूअर आपका आत्मविश्वास भी देखता है।
  • ताकत और कमजोरी: इंटरव्यू में आपसे आपकी ताकत और कमजोरी के बारे में पूछा जाएगा। अपनी ताकत के बारे में अच्छे से बताएं और कमजोरी के बारे में भी बताएं, साथ ही ये भी बताएं कि आप अपनी कमजोरी को दूर करने के लिए उस पर काम कर रहे हैं।
  • ट्रेड की जानकारी: इंटरव्यू में जाने से पहले आईटीआई कोपा से जुड़ी तकनीकी चीजों के बारे में अच्छे से पढ़ लें। इंटरव्यू में आपसे तकनीकी सवाल भी पूछे जाएंगे। जैसे कि ITI COPA ट्रेड में आपने क्या-क्या सीखा। किस-किस विषय में आपकी रूचि है, तो आपको इन सब प्रश्नो का जवाब भी पता होना चाहिए।

तो ये थे ITI COPA का इंटरव्यू क्रैक करने के कुछ टिप्स और ट्रिक्स। जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो इन बातों का पूरा ध्यान रखें। आपका सेलेक्शन जरूर हो जाएगा। इसके अलावा अगर आप ITI/Diploma से पासआउट हैं, और एक अच्छी जॉब की तलाश में है, तो अभी डाउनलोड करें ShramIN Jobs app। क्योंकि ShramIN Jobs App पर फ्रेशर और एक्सपीरियंस्ड दोनो कैंडिडेट्स के लिए जॉब्स मिल जाएगी। तो दिए गए लिंक से अभी डाउनलोड करें ShramIN App।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *