क्या आप ITI tool and die maker का course कर रहे हैं, या फिर 10th के बाद एक शानदार career की तलाश में हैं, तो आज की ये ब्लॉग आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला हैं, क्योंकि इस ब्लॉह में, मैं आपको ITI tool and die maker का पूरा career पाथ बताउंगी वो भी मात्र चार points में। जो भी Students इस course में है तो आपको भी समझ में आ गया होगा कि ये एक ऐसा career हैं, जहां आप अपने काम को enjoy भी करेंगे और पैसे भी कमाएंगे,आखिर कौन से है वो points, जानने के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़े।
तो देखिए इसमें सबसे पहला point है, कि इस कोर्स में आपको कौन सी skills सिखाई जाएगी, दूसरा company आप में क्या skills देखती है, तीसरा course के बाद jobs के क्या option होंगे, चौथा और सबसे जरूरी point है upskilling opportunities यानि कि इस course के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं।
आइए सबसे पहले जानते हैं, कि ITI Tool and die maker आखिर होता कौन हैं?, तो देखिए Tool and die maker का काम dies समेत कई प्रकार के Mechanical Components को बनाना, repair और उन्हे modify करने का होता है, दो साल के इस course को करने के लिए आपकी minimum qualification 10th पास होनी चाहिए। ये course काफी trending है, और इनकी demand अक्सर रहती है। आइए जानते है, कि ITI Tool and die maker course में आपको क्या skills सिखाई जाएंगी?
कोर्स में Admission लेने के बाद आपको theory के साथ technical skills भी सिखाई जाती है, जिसमें आपको लैथ, milling, सी ऐन सी जैसी मशीनों को operate करना, कैम software की जानकारी और साथ ही मशीनों को repair और overhauling की technique समेत कई और skills सिखाई जाती है।
कंपनी क्या SKILLS देखती है-
जो भी students इस course में admission लेने वाले है या ले चुके हैं, तो उनके mind में यही सवाल आता होगा कि companies candidate में क्या skills देखती है, तो company हमेशा एक ऐसे candidate की तलाश में होती है, जिसे technical knowledge जैसे कि सी ऐन सी, लैथ और milling जैसी मशीनो को अच्छे से operate करना, drawing के अनुसार components को तैयार करना और साथ ही अलग-अलग तरह के press tools, jigs और fixtures को repair करना आता हो. ये तो हो गई technical skills लेकिन साथ ही companies candidate में soft skills जैसे कि communication skills, problem solving, और teamwork भी देखती है, तो अगर आप भी किसी बड़ी company में Tool and die maker के तौर पर काम करना चाहते है, तो आपको ये सारी skills आनी चाहिए। क्योंकि इन skills के basis पर आप बड़ी से बड़ी company में आसानी से Job हासिल कर सकते हैं।
जॉब्स के क्या ऑप्शन हैं-
अब बात आती है Jobs की। तो देखिए ITI Tool and die maker का course करने के बाद आपके पास jobs के ढेर सारे option खुल जाते हैं, आप government और private मे से किसी भी sector में job कर सकते है, और चाहे तो खुद का भी business शुरू कर सकते हैं. बात करें government sector की तो आप Indian railway, BHEL, Ministry of Defence जैसे government sector में job कर सकते हैं, या फिर किसी भी government ITI में instructor के तौर पर काम कर सकते हैं। इसी के साथ आप देश की top private companies जैसे कि Tata, Honda, मारूति, TVS मे भी नौकरी कर सकते हैं. इसी के साथ आप construction industry, oil and gas industry और manufacturing industry में भी नौकरी कर सकते हैं,
Government Sector में जहां आपकी starting salary पच्चीस से तीस हज़ार होगी तो वहीं private sector में आप महीने के पंदरा से बीस हज़ार रूपए कमा सकते हैं, अगर आप entry level पर किसी भी company में apply करते हैं, तो आप as a trainee, machine operator, tool room operator, Assemble die operator और एक से दो साल का experience होने के बाद आप बतौर Assemble section supervisor, tool room supervisor, designing tool drawings और इसी के साथ अगर आपको दो से पांच साल का experience है, तो आप senior level पर किसी भी कंपनी में tool room manager, self-employed के तौर पर काम कर सकते हैं। ये तो थे हमारे देश में tool and die maker के लिए jobs options। आपको बता दूं कि आप अपने देश के अलावा विदेशों में भी tool and die maker की नौकरी कर सकते हैं, क्योंकि foreign countries जैसे कि America, Australia, Canada, Japan समेत कई देशों में tool and die maker की अक्सर demand रहती है, बात करे foreign countries में salary की तो आप यहां महीने के लाखों रूपए कमा सकते है. तो देखा आपने ये course करने के बाद आप अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नौकरी कर सकते हैं।
Upskilling opportunities-
देखिए बहुत से students ऐसे होते है जो course के बाद सीधा job करना चाहते हैं, लेकिन वहीं बहुत से students ऐसे भी होते है, जो आगे पढ़ना चाहते है, तो बता दूं कि आप diploma in mechanical engineering में लेट्रल admission ले सकते हैं, वहीं जो students ITI instructor बनना चाहते हैं, वो tool and die maker trade से सी आई टी ऐस course कर सकते हैं।
CTA-
तो ये थी ITI Tool and Die maker की complete जानकारी वो भी मात्र चार points में। उम्मीद है कि आपको चारों points अच्छे से समझ आ गए होंगे। इन points को follow करके आप इसमे अपना शानदार करियर बना सकते हैं, और tool and die maker के course के बाद आपको job की कोई भी tension लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ITI Diploma की सभी technical trade से जुड़ी ढेर सारी jobs । जिसमें आप भी apply कर सकते हैं। जॉब पर apply करने के लिए आपको दिए गए लिंक से ShramIN App download करना होगा. जिसके बाद आप अपनी मनचाही कंपनी में जॉब के लिए apply कर सकते हैं। तो बिना किसी देरी के अभी download करें ShramIN Jobs App।