ITI ऑटो बॉडी पेंटिंग:करियर और अपस्किलिंग गाइड

Mechanic Auto Body Painting

क्या आपका भी Interest motor vehicles में हैं, और आप Mechanic auto body painting का कोर्स कर रहे है या करने की सोच रहे हैं, तो आज का ये ब्लॉग खास आपके लिए। क्योंकि आज मैं आपको Mechanic auto body painting का पूरा करियर पाथ बताउंगी वो भी मात्र चार points में। जिसमें सबसे पहला point है, कि इस कोर्स में आपको क्या skills सिखाई जाएंगी, दूसरा, कंपनी क्या skills देखती है, तीसरा, जॉब्स के क्या ऑप्शन होंगे, चौथा और सबसे जरूरी point है, upskilling opportunities यानि कि इस कोर्स के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं। तो एक-एक करके इन सभी points को अच्छे से explain करूंगी. बस आप ब्लॉग को आखिर तक पढ़े।  

सबसे पहले बात करते है, इस कोर्स में आपको क्या skills सिखाईं जाती है, तो देखिए Mechanic auto body painting का करियर पाथ शुरू होता है ITI से। जहां आपको इस कोर्स से जुड़ी सभी technical skills सिखाईं जाती हैं। skills की बात करें तो इस कोर्स में आपको गाड़ियो के parts की जानकारी, service station के उपकरणों की पहचान करना, air compressor और air lines की servicing, repairing और maintenance करना, arc और gas welding, colors का selection और mix करके सही combination तैयार करना, painting tools का अच्छे से इस्तेमाल और spray painting समेत कई skills सिखाई जाती है। 

कंपनी क्या skills देखती है- 

ये सवाल तो mechanic auto body painting का कोर्स कर रहे हर students के दिमाग में आता होगा, कि company candidate में क्या skills देखती है, तो देखिए कंपनी technical और soft skills दोनो ही देखती है, बात करें technical skills की तो आपको पेंट करने की अच्छी समझ, अलग -अलग तरह के Painting tools और Equipment का अच्छे से इस्तेमाल करना, Paint guns को assemble और disassemble करना, arc और gas welding जैसी skills पर भी मजबूत पकड़ होनी चाहिए। बात करें Soft skills की तो कंपनी आपकी communication skills, problem solving और teamwork जैसी skills भी देखती है। अगर आपको ये सारी skills अच्छे से आती हैं, तो आप किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। 

जॉब के क्या ऑप्शन है- 

अब करते है जॉब की बात। क्योंकि आपके लिए ये जानना जरूरी है, कि जो कोर्स आप कर रहे है, उसमें jobs के क्या-क्या options होंगे। तो बता दूं इस कोर्स को करने के बाद आपके पास जॉब के ढेर सारे option खुल जाते हैं. क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप government और private दोनो sector में जॉब कर सकते हैं। वहीं चाहे तो आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। बात करें government sector की तो आप Indian railway, Heavy vehicle factory (defence), state और Central transport corporation, government automobile workshop में भी नौकरी कर सकते हैं, बात करें private companies की तो आप हमारे देश की top private companies जैसे कि Tata, Honda, मारूति, Yamaha जैसी companies में नौकरी कर सकते हैं। Government sector में salary की बात करें तो आप महीने के पच्चीस से तीस हजार तो वहीं  प्राइवेट सेक्टर में आप महीने के पंदरा से बीस हजार तक बड़े आराम से कमा सकते हैं। ये तो हो गई हमारे देश में jobs की बात। लेकिन इस कोर्स को करने के बाद आप foreign countries जैसे कि America, Australia, japan, Canada जैसे देशों में भी नौकरी कर सकते हैं। इन देशों में अगर सैलरी की बात करें तो यहां आप महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं। तो ये थे job options। इस कोर्स के बाद आप अपने interest के हिसाब से इन में से किसी भी जॉब के लिए apply कर सकते हैं। 

Upskilling opportunities- 

अब बात करते है, कि कोर्स को करने के बाद आप अपनी Skills और knowledge और कैसे बढ़ा सकते हैं, यानि इस कोर्स के बाद आप आगे क्या कर सकते है, तो देखिए इस कोर्स को करने के बाद आप Diploma in automobile engineering में admission ले सकते हैं। अगर आप ITI instructor बनना चाहते हैं, तो आप Mechanic motor vehicle से CITS course कर सकते हैं। 

तो ये था Mechanic auto body painting का पूरा करियर पाथ वो भी सिर्फ चार Points में। उम्मीद है, कि ये चारों points आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे। इस कोर्स को करने के बाद आप जॉब की बिल्कुल भी टेंशन मत लेना। क्योंकि श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ITI और Diploma की सभी technical ट्रेड से जुड़ी ढेर सारी जॉब्स। तो बिना किसी देरी के description में दिए गए लिंक से अभी download करें श्रमिन jobs और पाएं अपनी ड्रीम जॉब। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *