ITI Photographer course complete detail | सीखें फोटोग्राफी


फोटो click करवाने का शौक तो सबको होता है, लेकिन क्या आपकी दिलचस्पी अच्छी-अच्छी pictures click करने में हैं, तो आपको बता दूं कि आप अपने इस टेलेंट को अपना करियर बना सकते हैं, और महीने के हजारों रूपए कमा सकते है, पर इसके लिए आपको ITI Digital photographer का कोर्स करना होगा. और आज मैं आपको इस blog में ITI digital photographer का पूरा करियर पाथ बताउंगी वो भी मात्र चार points में। जिसमें सबसे पहला point है कि कोर्स में आपको क्या सिखाया जाएगा, दूसरा, कंपनी क्या skills देखती है? तीसरा, jobs के क्या options है चौथा और सबसे आखिरी point है upskilling opportunities यानि कि आप अपनी skills को और कैसे upgrade कर सकते है। तो जो भी students 10th के बाद एक अच्छे करियर की तलाश में है, तो ये कोर्स आपके लिए बेस्ट होने वाला है। 

इससे पहले हम photographer के करियर पाथ के बारे में बात करें। चलिए इस कोर्स से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में आपको बता देते है, जैसे कि कोर्स की duration और eligibility। तो देखिए ये कोर्स एक साल का होता है, और इसमें admission लेने के लिए आपकी minimum qualification 10th पास होनी चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद आप एक professional photographer बन सकते हैं। 

कोर्स में आपको क्या skills सिखाई जाती है-

Photographer बनने का सबसे पहला करियर पाथ है skills का। इस कोर्स में आपको वो सभी Skills सिखाई जाती है, जो एक photographer को आनी चाहिए। जैसे कि सबसे पहले तो आपको cameras को अच्छे से operate करना सिखाया जाता है। इसमें आपको photos लेने के अलग-अलग angles के बारे में, photo framing करना, photography के अलग-अलग equipments को handle और lighting को manage करना भी सिखाया जाता है।  इसके अलावा, आपको sound और video recording के उपकरणों को भी संभालना सिखाया जाता है, जिससे आप documentary films, interviews, news और advertising की shooting में माहिर हो जाते है। इसके साथ ही आपको indoor और outdoor photography भी सिखाई जाती है। 

कंपनी क्या skills देखती है?

अब आता है सवाल कि कंपनी एक photographer को हायर करने से पहले उसमें क्या skills देखती है। तो देखिए किसी भी कंपनी में नौकरी करने के लिए आपको technical skills तो आनी ही चाहिए, लेकिन साथ ही आपको soft skills की भी जानकारी होनी चाहिए। technical skills की बात करें तो आपको कैमरे को अच्छे से operate करना, अलग-अलग तरह की photography जैसे कि fashion photography, wildlife photography और product photography अच्छे से आनी चाहिए. इसी के साथ आपको photo editing के software भी आने चाहिए. इसके अलावा आपको video editing, sound recording, और साथ ही sound mixing और dubbing के बारे में भी अच्छे से पता होना चाहिए। ये तो technical skills थी लेकिन इनके अलावा आपको soft skills जैसे कि communication skills, teamwork और problem solving जैसे skills भी आनी चाहिए. अगर आपकी इन सभी skills पर मजबूत पकड़ है, तो आप किसी भी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं। 

Jobs के क्या options है-  

अब आती है बारी jobs की। इस कोर्स को करने के बाद आप जॉब की टेंशन तो बिल्कुल भी मत लेना। क्योंकि इस कोर्स के बाद आपके पास jobs ही jobs होंगी। आप सरकारी और private नौकरी कर सकते है, और खुद का बिजनेस भी कर सकते है. चलिए पहले बात करते है government sectors की. 

Government sector में सबसे पहले आता है रेलवे. जहां अलग-अलग departments में फोटोग्राफर की जरूरत होती है, खास तौर पर events और promotional कामों के लिए। 

दूसरे नंबर पर है PIB यानि कि Press information bureau. जहां आपका काम political events और conference की photography करने का होता है। 

तीसरे नंबर पर है हमारा डीडी न्यूज चैनल। जहां आप as a photographer काम कर सकते है। 

चौथे नंबर पर आता है all india radio. जहां आपका radio programs के लिए photography और events कवर करने का होता है। 

इसी के साथ अब बारी आती है पांचवे नंबर की। तो इस नंबर पर है सरकारी मंत्रालय जैसे कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री और संस्कृति मंत्रालय समेत कई अन्य मंत्रालय में photographer के तौर पर काम कर सकते है। 

तो ये थे government sector. इसी के साथ अब बात करते है top 5 प्राइवेट companies की. तो आप हमारे देश के टॉप news channel में काम कर सकते है । 

जिसमें सबसे पहले नंबर पर आता है आज तक। जहां आप अलग-अलग beats के photographer के तौर पर काम कर सकते है। जैसे कि crime photographer, fashion photographer आदि। 

दूसरे नंबर की बात करे तो इस नंबर पर आता है zee news. यहां भी आप बतौर photographer के तौर पर काम कर सकते है। 

तीसरे नंबर की बात करे तो आप हमारे देश के बड़े-बड़े production house जैसे कि yash raj films और dharma production में बतौर photographer काम कर सकते है। 

चौथे नंबर पर आती है advertising companies. तो आप advertising industry में भी photographer के तौर पर काम कर सकते हैं। 

अब बारी आती है पांचवे नंबर की. तो आप event management companies में भी photographer की नौकरी कर सकते है। 

इन सब के अलावा आप as freelancer भी काम कर सकते है और खुद का photos studio भी शुरू कर सकते हैं। बात करें government sector में सैलरी की तो यहां आपको महीने के पच्चीस से तीस हजार महीने के मिल सकते हैं, वहीं प्राइवेट सेक्टर में आप महीने के 20 से 25 हजार तक महीने के बड़े आराम से कमा सकते है। जैसे-जैसे आपका इस फील्ड में experience बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी। अगर आप entry level पर job के लिए apply करते हैं तो आप as a intern किस भी media house और advertising company को join कर सकते है। एक से दो साल का experience होने पर आप cameraman, light man के तौर पर काम कर सकते हैं। इसी के साथ दो साल से ज्यादा का experience होने पर आप director of photography के तौर पर नौकरी कर सकते हैं। ये तो थे अपने देश में jobs के options। लेकिन इसके अलावा आप foreign countries जैसे कि america, japan, china, dubai समेत कई अन्य देशों में भी photographer के तौर पर काम कर सकते हैं। जहां आप महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं। 

Upskilling opportunities- 

चलिए अब जानते है, इस कोर्स के बाद आप अपनी knowledge और skills को और कैसे improve कर सकते हैं। तो देखिए बहुत से students ऐसे होते है, जो कोर्स के बाद आगे और पढ़ना चाहते है, तो आप diploma in photography में admission ले सकते है और अपनी skills और knowledge को upgrade कर सकते हैं। 

तो देखा कैसै मैने चार points में photographer की skills से लेकर job तक सब आपको बताया। तो जो भी students ये course कर रहे हैं, या फिर करने के सोच रहे है, तो यकीन मानिए ये आपके लिए एक best career option हो सकता है। उम्मीद है ,कि चारो points आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे। इन points को follow करे और इसमें अपना शानदार career बनाएं। इसके अलावा अगर आप ITI और diploma कि किसी भी trade से pass out हैं, और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ढेर सारी jobs. क्योंकि इस app पर आपको ITI और diploma की सभी technical trade से जुड़ी हर तरह की job मिल जाएंगी। तो बिना किसी देरी के अभी Download करें श्रमिन Jobs app। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *