नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी technology की दुनिया में interest रखते हैं और information technology का कोर्स कर रहे हैं या फिर करने की सोच रहे हैं। तो ये blog आपके लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि यहां हम आपको ITI Information technology का पूरा करियर पाथ समझाएंगे वो भी चार सिर्फ points में। जिसमें सबसे पहले पॉइंट है, कि इस कोर्स में आपको क्या skills सिखाई जाएंगी, दूसरा, कंपनी क्या skills देखती है, तीसरा, जॉब्स के क्या options हैं, चौथा और सबसे जरूरी पॉइंट है upskilling opportunity यानि कि इस कोर्स के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं। तो ये points आपका करियर बना सकते हैं|
इन Points के बारे में बात करने से पहले आइए जानते है इस कोर्स के बारे में। तो देखिए इस कोर्स की duration दो साल होती है, जिसमें admission लेने के लिए आपकी minimum qualification दसवीं पास होनी चाहिए। तो देखिए ये कोर्स पूरी तरह से technology पर based होता है, जिसमें आपको programming languages और software की जानकारी दी जाती है। आप इस कोर्स को सरकारी या private किसी भी ITI से कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप IT Sector में अपना शानदार करियर बना सकते हैं। चलिए अब बात करते हैं, इस कोर्स के करियर पाथ के सबसे पहले पॉइंट यानि कि skills की।
कोर्स में क्या skills सिखाई जाएंगी-
तो देखिए IT Sector में करियर बनाने का सबसे पहला पॉइंट शुरू होता है, skills से। इस कोर्स में आपको computer technology से लेकर हर तरह की skills सिखाई जाएंगी। जैसे कि computer और बाकी electronics devices की basic जानकारी, hardware और software install करना, word processing, spreadsheet applications, image editing, power point, database management, desktop publishing software, programming languages के साथ-साथ adobe software जैसे कि illustrator, premiere pro समेत कई सारी चीजें सिखाई जाती है।
कंपनी क्या skills देखती है-
अब बात करते है, कि आखिर एक कंपनी candidate में क्या skills देखती है। तो देखिए IT Companies में आपकी technical skills के साथ soft skills भी जरूरी होती है। technical skills की बात करें तो आपको data entry, desktop publishing software जैसे कि page-maker, coreldraw और Photoshop की अच्छे से जानकारी हो, और इसी तरह image editing, graphic designing, video and audio editing के साथ-साथ web designing और internet applications की भी अच्छे से समझ हो। इसी के साथ आपको programming language और basic coding की भी अच्छे से knowledge होनी चाहिए।
Jobs के क्या options है-
चलिए अब करते है सबसे जरूरी बात यानि कि जॉब्स की। तो , इस कोर्स को करने के बाद आपके पास jobs के ढेर सारे ऑप्शन खुल जाते है। आप government और private दोनो sector में नौकरी कर सकते हैं, बात करें government sector की तो आप सरकारी ITI में Workshop assistant, सरकारी polytechnic और engineering college में lab assistant और इसी के साथ Indian railway, post office में नौकरी कर सकते हैं। इसी के साथ बात करें private sectors की तो आप E -save centers, internet browsing center, DTP center और photo editing centers में नौकरी कर सकते हैं। बात करें सैलरी की तो government sector में आप महीने के 25 से 30 हजार रूपए कमा सकते हैं, वहीं private sector में आप महीने के 15 से 20 हजार रूपए कमा सकते हैं। अगर आप entry level पर जॉब के लिए apply करते हैं, तो आप workshop assistant, Lab assistant, computer operator, data entry operator, desktop publishing operator, network assistant, assistant programmer के तौर पर काम कर सकते हैं। वहीं 1 से 2 साल का experience होने पर आप junior training officer, assistant officer, web designer और graphic designer के तौर पर काम सकते हैं। इसी के साथ 2 से 5 साल का experience होने पर आप training officer, senior web developer के तौर पर काम कर सकते हैं।
ये तो थी अपने देश में jobs options की बात। लेकिन इस कोर्स के बाद आप foreign countries जैसे कि australia, america, japan और canada समेत कई देशों में नौकरी कर सकते हैं। और महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं।
Upskilling opportunities-
अब बात करते है आखिरी point यानि कि इस कोर्स के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं। देखिए ऐसे बहुत से students होते हैं, जो कोर्स के बाद आगे और पढ़ना चाहते है, और अपनी knowledge और skills को improve करना चाहते है, तो आप diploma in information technology में लेट्रल entry ले सकते हैं। और अगर आप ITI instructor बनना चाहते हैं, तो आप information technology से CITS course कर सकते हैं, और अपना instructor बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
तो ये था ITI information technology का पूरा करियर वो भी मात्र चार points में। इन चारों points को follow करके आप इस फील्ड में अपना जबरदस्त करियर बना सकते हैं। उम्मीद है, कि ये सारे point आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे ।
इसके अलावा अगर आप ITI और Diploma की किसी भी technical trade से pass-out है, तो ShramIN jobs app आपके लिए लाया है, ढेर सारी jobs। जिनमें आप भी आसानी से अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए आपको पहले हमारा app download करना होगा। app download करने के लिए अभी visit करें www.shramin.app पर ।