Drone क्या है ? | What is Drone and its Uses | Drone Pilot कैसे बनें


क्या आपने कभी सोचा है, आसमान में उड़ता एक छोटा-सा Gadget कैसे हमारी ज़िंदगी बदल रहा है? तो दोस्तों हम बात कर रहे हैं Drone के बारे में। ड्रोन, जो कभी सिर्फ entertainment  या photography तक सीमित था, आज agriculture, delivery, rescue mission, यहां तक कि युद्ध के मैदान में अपनी जगह बना चुका है। ये सिर्फ उड़ता हुआ खिलौना नहीं है, बल्कि एक ऐसा तकनीकी चमत्कार है, जो आने वाले time में हमारी दुनिया का चेहरा बदल सकता है। 

तो, आज हम बात करेंगे ड्रोन के बारे में – Drone क्या है?, इसके types, Drone से related courses, jobs और सैलरी के बारे में। तो अगर आप भी Drone Technology में interest रखते हैं, तो इस blog को आखिर तक ज़रूर देखें।

“What is a Drone?”

तो सबसे पहले समझते हैं कि ड्रोन क्या है।  

ड्रोन, जिसे Unmanned Aerial Vehicle (UAV) भी कहा जाता है, एक ऐसी हवाई मशीन है, जिसे बिना पायलट के control  किया जा सकता है। ये remote control या automated system  से चलते हैं। ड्रोन का उपयोग आजकल अलग-अलग कामों के लिए किया जा रहा है।

ड्रोन का आविष्कार 1900 में हुआ था। लेकिन इसे असली पहचान 21st century में मिली। drone  पहले सिर्फ military operation  के लिए Use किया जाता था। पर अब ये हमारी life का हिस्सा बन चुका है।

“आज के समय में Drone सिर्फ एक gadget नहीं, बल्कि एक पूरी industry बन चुकी है। आज Drone का इस्तेमाल Photography, Medical Supply, agriculture, Delivery, और यहां तक कि disaster management में भी किया जा रहा है।”

“Types and Use of Drones”

चलिए अब बात करते हैं types और drones के uses के बारे में। अगर आप सोचते हैं कि Drone बस एक ही type का होता है, तो आप गलत हैं। अलग अलग use लिए different types के ड्रोन होते हैं। जैसे –

पहला है  Consumer Drones: ये फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए होते हैं। Consumer drone में मुख्य रूप से Rotorcraft drone का  इस्तेमाल किया जाता है ताकि हम किसी भी direction में आसानी से Drone को rotate कर सकते हैं।

दूसरा है Commercial Drones: इनका इस्तेमाल delivery, mapping, और infrastructure monitoring में होता है। जिसके लिए fixed-wing drone का use किया जाता है क्योंकि यह बहुत ही fast speed से चलने वाला Drone है।

तीसरा है Military Drones: इसमें मुख्य रूप से Underwater drones का use करते हैं जिनका काम military में surveillance और attack करने के काम आता है। 

चौथा है Racing Drones: ये हाई-स्पीड ड्रोन रेसिंग के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं।

पाँचवाँ है Industrial Drones: agriculture, industrial fields  और बड़े projects में Hybrid VTOL drones मदद करते हैं।”

Classification based on weight

अगर हम बात करें weight के  according drone classification की तो, इसमें सबसे पहले बात करते हैं Nano drones जिसका वजन बाकी drones के according बहुत ही काम होता है यह मात्र 250 g का Drone है। फिर आता है Micro drone जो कि 250g – 2 kg का है, फिर आते हैं small drone जो 2 kg se 25 kg तक रहते हैं वहीं medium drone ka वज़न 25 kg  से 150 kg तक होता है अगर हम बात करें large drone की तो ये बाकी सभी drones के मुताबिक़ काफ़ी भारी होता हैं ये वज़न में 150 kg या उसके ज़्यादा के होते हैं ।

” salary, job opportunity and courses Related to Drones “

अब बात करते हैं उन courses के बारे में, जो आप ड्रोन से जुड़ी different jobs  के लिए कर सकते हैं। आजकल Drone के क्षेत्र में career बनाने के लिए कई प्रकार के कोर्स available हैं। आइये जानते है इन courses के बारे में ……

पहला है Drone pilot course – अगर हम बात करें Drone Pilot course की तो इसमें आपको ड्रोन उड़ाना  सिखाया जाता है वही आपको ड्रोन उड़ाने के  नियम और कानून की जानकारी भी दी जाती | इस कोर्स को करने के लिए आपकी minimum qualification 12th और उम्र  18 साल होनी चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद आप हर महीने 20,000 से ₹50,000 रुपए कमा सकते हैं | 

दूसरा है Drone technician course – इस कोर्स में आपको drone की repairing और technical problems को solve करना सिखाया जाता है। इस course को करने के लिए आपका 10th या 12th पास होने के साथ ही minimum age 18 साल हो। मैं आपको बता दूं इस कोर्स को करने के बाद आप drone repairing shop या drone manufacturing company में काम कर सकते हैं।

तीसरा है Drone design and engineering course – अगर आप Drone बनाने या उसकी technology में interest रखते हैं तो यह कोर्स आपके लिए best है इस course में आपको ड्रोन की hardware and software design and engine design करना सिखाया जाता है इस course को करने के लिए अपने 12th पास कर लिया हो और साथी आपकी minimum age 18 साल होनी चाहिए। अगर आप engineering background से हैं तो यह plus point हो सकता है। इस course को करने के बाद आप drone designer, manufacturing engineers and R&D specialist की Jobs करके starting में 20000 से 40000 तक per month आसानी से कमा सकते हैं।

“Drone licence”

अब हम आपको बताने जा रहें हैं , एक विशेष जानकारी drone  licence के बारे में । तो ,कभी आपने सोचा है! कि इन courses को करने के बाद  जब बात आती है आपने खुद के Drone को उड़ने की तो आपको  इसके लिए क्या करना होगा।

भारत में, 250 ग्राम से ज़्यादा वज़न वाले ड्रोन को उड़ाने के लिए license की ज़रूरत होती है| Drone उड़ाने के लिए आपको DGCA (Directorate General of Civil Aviation) से license receive करना होता है। इसके लिए कुछ guidelines हैं, जिन्हें पूरा करना होता है।

ड्रोन उड़ाने के लिए आपको कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए,साथ ही अपने 10th pass कर लिया हो

आपको DGCA- certified training institute से Drone उड़ाने की training प्राप्त करनी होती है। यह training  ड्रोन उड़ाने की technique और safety precautions से related होती  है। training पूरी करने के बाद आपको एक license मिलेगा जो आपको Drone उड़ाने की permission  देता है।

तो दोस्तों, यह थी Drone technology से जुड़ा हमारा खास blog !

ड्रोन का उपयोग न केवल हमारी जिंदगी को आसान बना रहा है, बल्कि करियर के नए रास्ते भी खोल रहा है।

इसके अलावा अगर आप ITI/DIPLOMA से पासआउट हैं और किसी अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ITI और Diploma की सभी technical trade से जुड़ी ढेर सारी jobs। जिनमें आप भी आसानी से अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए आपको पहले हमारा app download करना होगा और app को download करने के लिए visit करें www.shramin.app पर ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *