अगर आप भी ITI कर चुके हैं और रेलवे में अपना career बनाना चाहते हैं तो ये blog खास आपके लिए।नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करेंगे एक ऐसे Topic के बारे में जो हर ITI पास आउट की खवाइश होती है, और वह है रेलवे टेक्नीशियन जॉब अगर आप ITI complete कर चुके हैं या कर रहे हैं, और सोच रहे हैं कि आप रेलवे में Technician कैसे बन सकते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। इस ब्लॉग में हम detail में जानेंगे Railway technician बनने के लिए Important qualification, selection process, salary, और Eligibility के बारे में।
Railway technician का career and job role
“तो आईए सबसे पहले समझते हैं कि Railway technician कौन होते हैं और इनका काम होता क्या है? Railway technician एक ऐसी Job है जो भारतीय रेलवे में ट्रेनों और रेलवे सिस्टम को सही तरीके से चलाने और रख-रखाव करने से जुड़ा होता है। Railway technician वे लोग होते हैं जो ट्रेनों, इंजन और अन्य रेलवे उपकरणों की मरम्मत, देखरेख और सर्विसिंग करते हैं। उनका काम यह सुनिश्चित करना होता है कि सब कुछ सही तरीके से काम कर रहा है और सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन किया जा रहा है।
दोस्तों! रेलवे में टेक्नीशियन के कई अलग-अलग departments होते हैं, जैसे …….
Electrical department ,Mechanical department ,Signal or telecommunication department ,Civil engineering department ,Stores department
इनमे से आप apni qualification के according काम कर सकते हैं।
Railway technician के लिए eligibility and Age limit
तो दोस्तों video में आगे बढ़ते हुए अब हम बात करते हैं railway technician के लिए eligibility और Age limit के बारे मे…… तो इसके लिए आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th pass होना चाहिए और related trade में ITI certificate होना चाहिए।
इसके साथ ही अगर हम बात करें age limit की तो Grade 1 के लिए 18 – 36 और Grade III के लिए 18 – 33 Age limit होती है। इसके अलावा SC/ST candidates को 5 साल, OBC candidates को 3 साल की छूट भी मिलती है।
Selection Process and fees
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Railway technician बनने के लिए आपको क्या करना होगा, आप एक Railway technician बन कैसे सकते हैं ? तो अब मैं आपको Railway technician के selection process के बारे मे बताती हूँ। Railway में vacancy आने पर आपको सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की official website पर जाकर आपको अपनी ID Register करनी होगी और फिर आप Form fill करके Apply कर सकते हैं साथी ही दोस्तों आप ShramIN Jobs App पर railway से जुड़े सभी Notification आसानी से check कर सकते हैं।
Selection का second step होता है Written Exam। यह Exam आम तौर पर CBT (Computer Based Test) format में होता है। Exam दो parts में होता है; CBT-1 और CBT-2 बता दें कि written exam में negative marking भी होती है।
पहले यानि CBT1 राउंड ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है जिसमें आपसे general knowledge, maths, science के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस राउंड में आपको अपने टाइम को अच्छे से मैनेज करना होगा औ सभी प्रश्नों को अच्छे से attempt करने की कोशिश करनी होगी। इस राउंड में अच्छे अंक लाना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये राउंड आपको अगले राउंड में आगे बढ़ने में मदद करेगा।
CBT2 राउंड: अगर आप CBT1 clear कर लेते हैं, तो आप CBT2 राउंड के लिए eligible हो जाते है। इस राउंड में भी कम्यूटर बेस्ट exam होगा। लेकिन इसमें पहले राउंड के मुकाबले ज्यादा मुश्किल सवाल होंगे। क्योंकि यहां आपको technical knowledge, general knowledge और रेलवे के नियमों पर अधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए इस exam की अच्छी तैयारी करें । आप last year के question paper को solved करके exam की तैयारी कर सकते है। इससे आपको exam pattern और exam में पूछे जाने वालो questions का idea लग जाएगा।
इस राउंड को clear करने के बाद फिर अगला प्रोसेस document verification का होता है, इसके बाद अगला प्रोसेस medical examination का होता है. जिसमें आपका physical checkup किया जाता है। इन सब राउंड्स को clear करने के बाद आपका सेलेक्शन हो जाता है, और आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।
बात करें फॉर्म apply करने के लिए फीस की तो General या OBC category ke liye आपको 500 रुपए तथा reserve category के candidates को 250 रुपए fees देनी पड़ती है।
Salary and incentive benefits
चलिए अब बात करते हैं salary के बारे में। रेलवे में Technician की salary काफी अच्छी होती है। Railway technician की initial सैलरी 19,900 से 29,200 INR Per month के बीच होती है, जो आपकी post और location पर depend करती है। जैसे-जैसे इनका Experience बढ़ता है वैसे उनकी सैलरी भी बढ़ती है।
इसके अलावा आपको DA (Dearness Allowance), HRA (House Rent Allowance), Medical Allowance और incentives जैसे benefits भी मिलते हैं।
तो दोस्तों, ये थी पूरी जानकारी कि ITI के बाद railway में technician कैसे बनें। इसके अलावा अगर आप ITI और DIPLOMA के किसी भी कोर्स से पासआउट है, और एक अच्छी नौकरी की तलाश में है, तो अभी DOWNLOAD करें श्रमिन जॉब्स ऐप। app को download करने के लिए visit करें www.shramin.app पर । । क्योंकि हमारे ऐप पर सभी टेक्निकल ट्रेड से रिलेटेड जॉब्स मिल जाएंगी। जिनमें आप भी अप्लाई कर सकते है।