डिप्लोमा कोर्स क्या है? What Is a Diploma Course? Top 5 Modern Diploma Courses


नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका ShramIN blog पर। आज हम बहुत ही Interesting topic  पर बात करने वाले हैं। तो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि Diploma course क्या होता है ? अगर हाँ, तो इस blog में हम आपको diploma course के बारे में सारी information देंगे। हम आपको बताएंगे कि कौन से कोर्स आपके लिए best हैं?, diploma course करने में कितना समय लगता है? Jobs के क्या options हैं? इसके साथ ही, हम आपको 5 modern diploma courses के बारे में भी बताएंगे ,जो आजकल बहुत demand में हैं।

what is diploma course

 तो दोस्तों! सबसे पहले जानते है कि diploma course क्या है?…………..  डिप्लोमा कोर्स एक professional training program है, जो किसी Special field में आप की knowledge और skills को बढ़ाता है। यह Academic theory की साथ Practical knowledge पर ज्यादा focus करता है और students को industry के लिए तैयार करता है।

Eligibility for Diploma Courses

चलिये अब बात करते हैं Diploma course में admission लेने के लिए eligibility की तो ज्यादातर diploma courses के लिए 10th या 12th पास होना ज़रूरी है। Technical courses के लिए Science stream से 10th या 12th  pass होना चाहियें, वहीं Non technical courses के लिए किसी भी stream से 10th या 12th  pass होना ज़रूरी है इसके अलावा  कुछ diploma  courses में entrance exam भी देना होता है।

Duration of Diploma Courses

दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि ये  Diploma course आप कितने time में कर सकते हैं तो आईए मै आपको बता देती हूं।…… तो अगर आप short term diploma course करना चाहते हैं तो ये diploma course आप 6 महीने से 1 साल में आसानी से कर सकते हैं, वही आप long term diploma course करते हैं तो आपको 2 से 3 साल का Time लग सकता है।

इसके अलावा आप ITI ke baad aap diploma courses में lateral entry से direct 2nd year में admission भी ले सकते हैं।

Types of Diploma Courses

तो दोस्तों! blog में आगे बढ़ते हुए अब हम बात करेंगे diploma course के types के बारे में।………Diploma course मुख्य रूप से दो प्रकार  के होते हैं, 

Technical diploma course और Non technical diploma course.                                                                           

Top 5 Modern Diploma Courses

हम जानते हैं कि कौन से डिप्लोमा कोर्स आज सबसे ज्यादा popular और demanding हैं। तो, चलिए Future prospective को ध्यान में रखते हुए जानते हैं Top 5 Modern diploma courses के बारे में।

  1. इसमें पहला है Diploma in AI and machine learning अगर  आप AI और machine learning में Interest रखते हैं तो 10th pass करने के बाद 3 साल में पूरा किया जाने वाला यह Diploma course आपके लिए best है। इस course को करके आप AI technician, data analyst, machine learning assistant जैसी fields में अपना career  बना के आसानी से बीस हज़ार से तीस हज़ार तक salary पा सकते हैं।
  2. दूसरा है Diploma in web designing – 1 साल में पूरा किए जाने वाला यह diploma कोर्स आप 10th या 12th pass करने के बाद कर सकते हैं साथ ही इस कोर्स को complete करके starting मे ही 20,000 से 25,000 तक salary पा सकते हैं। Web designing में Diploma करने के बाद web developer, Web designer, layout analyst, web marketing analyst, front and web developer  भी बन सकते हैं।
  1. तीसरा है Diploma in game designing – इस diploma course में  mobile, computer और अन्य website पर video game design करना सिखाया जाता है । 10th या 12th complete करने के बाद आप इस course को करने के लिए eligible है, अगर time duration की अगर बात की जाए तो 3 साल में इस course को complete किया जा सकता है। साथ ही आप game designer, video game designer और UI designer जैसी fields मे career  बना के 30,000 से 40,000 तक monthly income हासिल कर सकते हैं।
  1. चौथा  है Diploma in AI – यदि हम diploma in AI course को करने के लिए eligibility की बात करें तो इसके लिए आपका 12th पास होना ज़रुरी है। यह 1 साल का diploma course है। अब अगर Career की बात करें तो आप AI programmer , AI technician और junior data analyst की field में अपना career चमका  के लाखों में रूपए कमा सकते हैं।
  2. और पाँचवा है Diploma in robotics and automation -अगर हम बात करें diploma in robotics and automation की तो Robotics  and automation  वो field है जो future को automation से जोड़ रही है। इस course में आपको robot design, programming, और applications पर काम करना सिखाया जाता है। इस diploma course को 10th या 12th पास करने के बाद आप 3 साल  में complete कर सकते हैं। Robotics and automation diploma course को करने के बाद aerospace technician, Circuit design technician, micro electrical engineer जैसे career option को चुन सकते हैं और हर महीने 25,000 से 45,000 रुपए तक की अच्छी खासी salary पा सकते हैं।

तो दोस्तों, यह था हमारा blog Top 5 Modern Diploma courses के बारे में। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।                                                          

 इसके अलावा अगर आप ITI और diploma कि किसी भी trade से pass out हैं, और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ढेर सारी jobs. क्योंकि इस app पर आपको ITI और diploma की सभी technical trade से जुड़ी हर तरह की job मिल जाएंगी। तो बिना किसी देरी के अभी Download करें श्रमिन Jobs app।                              

इस ब्लॉग से जुड़ी विडिओ आप हमार youtube चेनल shramIN shala पर जरूर देखें और अगर वीडियो देखने के बाद video आपके लिए helpful रही हो, तो लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें। साथ ही, कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके बताएं और जुड़े रहिए हमारे चैनल ShramIN shala से।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *