नौकरी के साथ पैसे कैसे बचाएं? आसान टिप्स

Saving tips

मयंक, राहुल और अंकुश तीनों एक ही कंपनी में electrician की जॉब कर रहे हैं. तीनों ITI Electrician करने के बाद एक साथ जॉब पर लग गए और ये उनकी पहली नौकरी है. तीनों 20 हजार महीने के कमा रहे हैं।  लेकिन मयंक और राुहुल दोनो ही पैसो को अच्छे से मैनेज करना नहीं जानते. जितने भी पैसे मिलते है वो सारे खर्च कर लेते है। यहां तक कि उनके खर्चे इतने ज्यादा है, कि उन्हे लोगों से पैसे उधार मांगने पड़ते हैं। 

सबसे पहले बताते है, आपको मयंक के बारे में. मयंक महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहा है और वो सिंगल है. तो उसके सिर कोई जिम्मेदारी भी नहीं है, और ना ही उसे पैसे घर भेजने होते हैं. वो सिर्फ अपना ही खर्चा उठाता है, लेकिन महीने के आखिर तक उसकी जेब एक दम खाली हो जाती है और वो अपनी अगली सैलरी का इंतजार करता है. दरअसल मयंक बहुत खर्चीला है, उसे बाहर खाना-पीना, घूमना बहुत पसंद है औऱ अपनी सारी सैलरी इन्ही चीजो पर उड़ा देता है और बिल्कुल भी savings नहीं करता। एक दिन मयंक को मेडिकल इमरजेंसी पड़ जाती है, उसे अस्पताल भर्ती होना पड़ता है. लेकिन उसके पास खुद की बिल्कुल भी savings नहीं होती और तब उसे अपने इलाज के लिए पैसे अपने दोस्तों से मांगने पड़ते है। उस वक्त मयंक को realise होता है, कि अगर उसने पैसों की बचत की होती तो आज उसे पैसे उधार ना मांगने पड़ते। 

अब करते है, राहुल की बात. राहुल भी मयंक की तरह ही था. पैसे कमाता तो था. लेकिन बचाता नहीं था. पर राहुल के शौंक अलग थे. वो अपने सारे पैसे खुद पर खर्च करता था. जैसे कि मंहगे फोन, लैपटॉप वगैरा और बाइक वगैरा. लेकिन उसकी सैलरी सिर्फ 20 हजार थी. इतने मे वो अपने ये शौंक पूरे नहीं कर पाता था, और उसे अपने दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़ते थे. एक बार ऐसे ही राहुल ने आइफोन लेने का मन मनाया. लेकिन उसके पास SAVINGS नहीं थी. तो उसने ब्याज पर पैसे लेकर आईफोन खरीद लिया। उसे लगा कि वो धीरे-धीरे पैसे चुका देगा. लेकिन वो किस्त टाइम से नहीं भर पा रहा था औऱ तब उसे अहसास हुआ कि उसे पहले savings करनी चाहिए थी और फिर फोन खरीदना चाहिए था। 

एक दिन तीनों दोस्त एक साथ इक्ट्ठे हुए। एक-दूसरे को अपनी लाइफ के बारे में बताने लगे। तभी अंकुश ने बताया कि मैं अगले महीने बाइक खरीदने वाला हूं. वो भी अपने पैसों से। मैने जब से जॉब करनी शुरू की थी मैं, तभी से बाइक के लिए पैसे बचा रहा था. मयंक अंकुश को रोकते हुए कहता है, कि तू भी तो हमारे जितना ही कमाता है, फिर तुने इतने पैसे कैसे बचा लिए. अरे मैं अपने कॉलेज टाइम से ही पैसे बचा रहा हूं. पहले अपनी पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम जॉब करता था. तो कुछ पैसे वहां से बचा लिए और बाकी के इस जॉब से. राहुल बोलता है, कि यार पैसे तो हम भी उतना ही कमा रहे है. लेकिन मेरे पास Savings के नाम पर अठन्नी भी नहीं है, उल्टा मुझ पर हजारों का कर्ज है. इसके बाद मयंक बोलता है, हां यार savings तो मेरी भी नहीं हो पाती। तू कैसे बचाता है, पैसे, हमें भी बता। हम भी बचाना चाहते है, पैसे. 

तो अंकुश बताता है, कि पैसे बचाना बहुत आसान है, बस उसके लिए तुम्हे अपने खर्चों पर कंट्रोल करना होगा। सबसे पहले तो तुम दोनो अपना बजट बनाओ। जिसमें एक तरफ अपनी इनकम और दूसरी तरह अपने सारे खर्चे लिखो. इससे तुम्हे पता चल जाएगा कि किन-किन चीजों पर कितने-कितने रूपए खर्च करने की जरूरत है. 

उसके बाद आपको उन खर्चों को avoid करना है, जो गैर-जरूरी है. जैसे कि बाहर घूमना, खाना-पीनाा और luxury चीजों पर पैसे खर्च करना। ऐसा करने से तुम हर महीने पैसे बचा सकते हो। 

सभी जरूरी चीजों पर पैसे खर्च करने के बाद तुम्हारे पास जो भी पैसे बचते है, उन्हे तुम बैंक में जमा करवा दो और जब तक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो पैसे ना निकलवाओ।

राहुल अंकुश से पूछता है, यार मैने दो-तीन लोगों से पैसे उधार ले रखें है, तो पहले उधार चुकाउं या फिर Savings करूं. अंकुश उसे बताता है, कि अगर तूने उधार ले रखा है, तो कोई बात नहीं. बस तुझे उधार चुकाने के तरीके पता होना चाहिए. ताकि तु उन्हे जल्दी से जल्दी से चुका सकें। राहुल अंकुश से उन तरीकों के बारे में पूछता है। 

अंकुश बताता है,कि उधार चुकाने का सबसे बेस्ट तरीका है, छोटे-छोटे कर्ज चुकाना। देख  सबसे पहले तुझे अपने छोटे-छोटे कर्ज चुकाने होंगे. क्योंकि छोटे कर्ज चुकाने के बाद तुझे confidence मिलेगा और तभी तु बड़े कर्जों की ओर अच्छे से ध्यान दे पाएगा. 

इसके बाद दूसरा रास्ता है ज्यादा ब्याज वाले कर्ज चुकाना। अगर तुने ऐसा कर्ज लिया है, जिस पर तुझे ज्यादा ब्याज भरना पड़ रहा है, तो पहले उस कर्ज को चुका दें. ऐसे करके तु ज्यादा ब्याज भरने से बच जाएगा. और तेरे ब्याज के पैसे भी बच जाएंगे। 

राहुल बोलता है, अब पहले मैं वहीं कर्ज चुकाउंगा जिसपर मुझे ज्यादा ब्याज भरना पड़ रहा है। 

तीनों दोस्त बाते कर ही रहे होते है, कि इतने में वहां उनका एक ओर दोस्त sunny आ जाता है. sunny पूछता है, क्या बातें चल रही है यहां. तो राहुल बताता है, कि अंकुश हमें पैसा बचाने की टिप्स दे रहा है. Sunny बोलता है, कि पैसा तो मुझे भी बचाने है, पर मेरे पास तो जॉब ही नहीं है. ITI Fitter ट्रेड से पास हूं और नौकरी ढूंढ रहा हूं. कोई हो तो बताना। अंकुश बोलता है, अरे नौकरी के लिए हमारे पास नहीं श्रमिनJobs के पास जाओ. यहां तुझे ITI और DIPLOMA की सभी TECHNICAL TRADE से जुड़ी हर प्रकार की जॉब मिल जाएगी. हमें भी जॉब श्रमिन App से ही मिली है। 

 तो अगर आप भी जॉब की तलाश में है, तो Description में दिए गए लिंक से अभी DOWNLOAD करें ShramIN jobs app और नौकरी के लिए अप्लाई करें। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *